scriptब्रज से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, दस अप्रैल से आसान हो जाएगी यात्रा | special train for vaishno devi start from 10 april to brij passengers | Patrika News
फिरोजाबाद

ब्रज से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, दस अप्रैल से आसान हो जाएगी यात्रा

जल्द ही रेल प्रशासन एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने वाला है। इससे आगरा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हाथरस में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

फिरोजाबादMar 27, 2019 / 12:55 pm

suchita mishra

फिरोजाबाद। ब्रज क्षेत्र से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने वाला है। इससे आगरा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हाथरस में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। ये ट्रेन 10 अप्रैल से संचालित होगी।
बता दें कि गाड़ी सं. 04111/04112 इलाहाबाद-जम्मूतवी नामक ये स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक है। ये इलाहाबाद से चलकर फतेहपुर, कानपुर इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन ग्रीष्मकालीन स्पेशल है इसलिए इसमें सर्वाधिक एसी कोच लगाए गए हैं। ये ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। इलाहाबाद स्टेशन से जम्मूतवी तक ट्रेन को 14 ठहराव दिए हैं। जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें चार सामान्य श्रेेणी, चार स्पीपर क्लास, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी व दो एसएसआर कोच होंगे। ये ट्रेन इलाहाबाद से दोपहर पौने तीन बजे चलेगी और रात में 8.38 बजे टूंडला पहुंचेगी। टूंडला में इसका दो मिनट का ठहराव होगा। अगले दिन दोपहर 1.50 बजे ये यात्रियों को जम्मूतवी पहुंचाएगी। वहीं जम्मू-तवी से ये ट्रेन रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर दो बजे टूंडला पहुंच जाएगी।

Home / Firozabad / ब्रज से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, दस अप्रैल से आसान हो जाएगी यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो