scriptबारात चढ़ाते समय बैंड पर काम करने गए किशोर की करंट लगने से मौत | Teenager death electric shock in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बारात चढ़ाते समय बैंड पर काम करने गए किशोर की करंट लगने से मौत

— थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोड़ा चौराहा पर बारात चढ़ाने के लिए बैंड के साथ गया था किशोर।

फिरोजाबादNov 08, 2021 / 12:21 pm

arun rawat

electric shock

जानकारी देते मृतक के पिता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में रविवार रात्रि बैंड बाजे के साथ बारात चढ़ाने गए किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद वह तीन घंटे तक तड़पता रहा। प्रत्यक्षदर्षियों के मुताबिक ठेकेदार बारात चढ़ाने के बाद ही किशोर को इलाज के लिए लेकर गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें—

ताजनगरी में 15 नवंबर के बाद मुश्किल होगा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चलना, इतना होगा जुर्माना

रविवार रात्रि का मामला
पूरा मामला रविवार रात्रि का है। 16 वर्षीय ओमी कुमार पुत्र नेमीचंद बारात में बैंड बाजे के साथ लाइट पकड़ने के लिए आया था। थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोड़ा चौराहा पर बारात चढ़ रही थी। तभी तार में कट लगा होने की वजह से उसे करंट लग गया और वह वहीं सड़क पर गिर गया। जानकारी होने के बाद ठेकेदार मौके पर पहुंच गया लेकिन उसने किशोर को इलाज कराने की बजाय बारात चढ़ने तक वहीं छोड़ दिया। आस—पास के लोगों ने बताया कि किशोर तीन घंटे तक सड़क पर ही तड़पता रहा। बारात पूरी चढ़ने के बाद ठेकेदार उसे इलाज के लिए लेकर पहुंचा लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार यदि समय से उसे इलाज के लिए ले जाता तो उसकी जान बच सकती थी। मृतक परिवार का इकलौता था। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया।

Home / Firozabad / बारात चढ़ाते समय बैंड पर काम करने गए किशोर की करंट लगने से मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो