scriptरक्षाबंधन पर अंजाने भाइयों ने बहन को दिया ऐसा तोहफा कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी उनका अहसान, पढ़िए क्या है पूरा मामला | Anjani Sister's life saved by blood donate | Patrika News
फिरोजाबाद

रक्षाबंधन पर अंजाने भाइयों ने बहन को दिया ऐसा तोहफा कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी उनका अहसान, पढ़िए क्या है पूरा मामला

— एसए ब्लड डोनेटर के सदस्यों ने जिंदगी और मौत से जूझ रही अंजानी बहन को खून देकर बचाई जान।

फिरोजाबादAug 27, 2018 / 09:36 am

अमित शर्मा

Blood Donet

Blood Donet

फिरोजाबाद। किसी को जीवन देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसा ही पुण्य का काम सुहागनगरी का एसए ब्लड डोनेटर क्लब हर रोज करता है। रक्षाबंधन के पर्व पर क्लब के अंजाने भाइयों ने बीमारी से जूझ रही एक बहन को रक्तदान करके उसका जीवन बचाने का काम किया। उनके इस कार्य की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें—

VIDEO आॅटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, किया ये बड़ा काम

11 वर्षीय बालिका को चाहिए था ब्लड
फिरोजाबाद सैलई के सांती रोड निवासी धीरज की 11 वर्षीय पुत्री निशा गंभीर बीमारी से ग्रसित है। चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे चार यूनिट ब्लड चढ़ाने की बात कही। चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि अभी इसे ब्लड नहीं चढ़ाया गया तो इसकी जान भी जा सकती है। जानकारी होने पर एसए ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने साथियों सचिव विकास पालीवाल, आरएसएस के मोहित कुमार मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें—

VIDEO रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

ब्लड की व्यवस्था कर बचाई जान
उन्हाोंने ब्लड डोनेट करने वाले अपने साथियों से संपर्क किया और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में माथुर वैश्य युवादल मंडल प्रमुख रामकुमार गुप्ता शैंकी, अमित गुप्ता व विकास पालीवाल ने दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था की अंजानी बहन को जिंदगी देने का काम किया। एसए ब्लड डोनेट क्लब का यह प्रयास उस परिवार की उस बेटी के लिये अनजान भाईयों की तरफ से जीवनदान ऐतिहासिक रहेगा। उसके पिता ने उक्त सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

Home / Firozabad / रक्षाबंधन पर अंजाने भाइयों ने बहन को दिया ऐसा तोहफा कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी उनका अहसान, पढ़िए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो