scriptचुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह लाख कीमत की चरस बरामद, देखें वीडियो | Three charas supplier In firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह लाख कीमत की चरस बरामद, देखें वीडियो

— करीब छह किलो चरस के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा।

फिरोजाबादApr 07, 2019 / 05:48 pm

arun rawat

Charas

Charas

फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में जगह—जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़ रखा है। थाना रसूलपुर पुलिस ने अवैध रूप से लाई गई चरस को चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया। पुलिस ने करीब छह किलो चरस समेत तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चरस लोकसभा चुनाव को लेकर फिरोजाबाद में मंगाई गई थी।
रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बीडी पांडे ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को चरस समेत पकड़ा है। इसमें असलम पुत्र दिलशाद निवासी ताड़ो वाली बगिया थाना रामगढ़
इसके पास से डेढ़ किलो चरस, इमामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी आकाशवाणी रोड छिंदामल नगर थाना रामगढ़ से दो किलो 600 ग्राम चरस और बाकी बल्लू उर्फ इमरान पुत्र सराजुद्दीन निवासी मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ से बरामद हुई है। तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कसा जाएगा शिकंजा
एसपी सिटी ने कहा कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। किसी भी सूरत में अवैध रूप से नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। जगह—जगह चेकिंग कराकर ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। जहां भी ऐसी किसी प्रकार की सूचना मिलेगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो