scriptगांव की जमीन पर विदेशियों का हुआ ऐसा स्वागत कि देखकर गदगद हो गए विदेशी मेहमान, देखें वीडियो | World Bank team visits in Baghai village | Patrika News
फिरोजाबाद

गांव की जमीन पर विदेशियों का हुआ ऐसा स्वागत कि देखकर गदगद हो गए विदेशी मेहमान, देखें वीडियो

— फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्थित गांव बाघई में आई विश्व बैंक की टीम ने किया निरीक्षण।

फिरोजाबादSep 29, 2018 / 09:17 pm

अमित शर्मा

World Bank

World Bank

फिरोजाबाद। गांव की जमीन पर विदेशियोें का आगमन हुआ तो ग्रामीणों का स्वागत देखकर वह गदगद हो गए। ग्रामीणों ने माला पहनाकर, तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर विदेशियों का भव्य स्वागत किया। ऐसे स्वागत को देखकर विदेशी हैरत में पड़ गए और बार—बार ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें—

अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही बाल – बाल बचा


पहले कभी नहीं हुआ ऐसा स्वागत
दोपहर करीब तीन बजे विश्व बैंक की टीम तहसील सभागार पहुंची। जहां डीएम नेहा शर्मा ने सेनीटशन से संबंधित प्रजटेंशन प्रस्तुत किया। उसके बाद टीम गांव बाघई पहुंची। जहां पंचायत घर पर उनका तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। महिला ग्राम प्रधान ने महिला विदेशियों का सम्मान किया। विश्व बैंक साउथ एशिया रीजन के वाइस प्रेसीडेंट हार्टविंग शैफर ने कहा कि ऐसा सम्मान उन्हें उनके गांव में भी नहीं मिला। वह भी छोटे से गांव से निकलकर आए हैं।
यह भी पढ़ें—

नायब तहसीलदार ने मांगी माफी, सफाई कर्मचारियों ने किया धरना समाप्त, देखें वीडियो

पूरी टीम के साथ किया भ्रमण
वाइस प्रेसीडेंट ने अपनी पूरी टीम के साथ आंगनवाड़ी, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर, गांव में बने शौचालय और साफ—सफाई का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की उन्होंने सराहना की।
टीम में ये रहे शामिल
जुनैद कमाल अहमद कंट्री डायरेक्टर इंडिया, हिशाम आब्दो आॅपरेशन मैनेजर इंडिया, हिरन्या बोराह डिप्टी डायरेक्टर जनरन एमडीडब्ल्यूएस, आनंद शेखर टीम लीडर प्रोग्राम मैनेजमेंट सेल एसबीएम, मासूम अली सरवर डायरेक्टर पंचायती राज विभाग, अन्ने कैटरीन अरनोल्ड सीनियर आॅपरेशन अधिकारी साउथ एशिया रीजन, राघवा नेती टास्क टीम लीडर एसबीएम, अरूण कुमार दोभल सीनियर वाटर एंड सेनीटेशन स्पेशलिस्ट, नंदिता दास कम्युनिकेशन अधिकारी, राहुल कुमार सिंह टीम असिस्टेंट शामिल रहे।

Home / Firozabad / गांव की जमीन पर विदेशियों का हुआ ऐसा स्वागत कि देखकर गदगद हो गए विदेशी मेहमान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो