scriptविधानसभा चुनाव-2018 पिछली बार से बढ़े 38 बूथ, 15 हजार से अधिक मतदाता | Patrika News
गाडरवारा

विधानसभा चुनाव-2018 पिछली बार से बढ़े 38 बूथ, 15 हजार से अधिक मतदाता

प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां जारी

गाडरवाराSep 26, 2018 / 06:29 pm

ajay khare

assemly election 2018

assemly election 2018

गाडरवारा। मप्र निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी के तहत मतदाता सूची तैयार की जा रही है, मतदान केंद्रों की सूची भी प्रकाशित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 के चुनाव की तुलना में इस बार 38 बूथ बढ़ गए हैं। 2013 में कुल 200 मतदान केंद्र रहे, वहीं इसबार कुल बूथ बढ़कर 238 हो गए हैं। ऐसे ही जहां 2013 में विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में कुल मतदाता एक लाख 71हजार 189 थे वहीं इस बार कुल लगभग एक लाख 86 हजार 879 वोटर हो गए हैं। जिसमें करीब 99,368 पुरुष एवं 87,511 महिला मतदाता बताए गए हैं। वहीं पिछली बार जहां गाडरवारा विधानसभा में एक वोटर थर्ड जेंडर का भी था जो इस बार नहीं है।
मतदान साक्षरता समितियों का गठन कर प्रतिवेदन प्रेषित करने लिखा अधिकारियों को पत्र
स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग अधिकारी 121 विधानसभा गाडरवारा, सोनम जैन ने बीईओ चीचली, साईंखेड़ा, प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं विनायक कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखकर मतदान साक्षरता समिति का गठन कर प्रतिवेदन प्रेषित करने आदेशित किया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि संदर्भित पत्रों के परिपालन में आपके समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं कॉलेज स्तर पर (इलेक्शन लिटरेसी क्लब) मतदान साक्षरता समिति का गठन किया जाना है। उक्त फोरम का अध्यक्ष संस्था प्रमुख एवं सदस्य उनके समस्त कार्यालयीन सहयोगी एवं छात्र छात्राएं रहेंगे। इस प्रकार गठित समिति संस्था स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर प्रति सप्ताह की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ्स कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही समिति के गठन की सूची में मोबाइल नंबर कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि आपको संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा सके। उक्त गुु्रप की गतिविधियों का संचालन संलग्र स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदान दिवस के पूर्व तक किया जाएगा। इस स्वीप कैलेंडर में सितंबर से लेकर आगे तक की साप्ताहिक गतिविधियों का विवरण दिया गया है।
मतदाता जागरूकता फोरम का गठन करें विभाग प्रमुख
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक 52-1/09/ स्वीप/ 2018/1269 दिनांक 12.092018 एवं कार्यालय जिला पंचायत नरसिंहपुर के पत्र क्रमांक 4729/ निर्वाचन/ स्वीप/ 2018 नरसिंहपुर दिनांक 24.09.2018 के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा सोनम जैन ने मतदाता जागरूकता फोरम का गठन करने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र भेजा है। जिनमे जनपद सीईओ साईंखेड़ा, चीचली, सीएमओ नगरपालिका गाडरवारा, चीचली, साईंखेड़ा, सालीचौका अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नलकूप, पुलिस, मंडी सचिव गाडरवारा,बीईओ एवं बीआरसी चीचली, साईंखेड़ा, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी, बीएमओ सालीचौका, साईंखेड़ा, प्रभारी अधिकारी सिविल अस्पताल गाडरवारा, प्रभारी अधिकारी पशु चिकित्सा गाडरवारा, सांईखेड़ा, चीचली, प्रबंधक बीज भंडार निगम, अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सांईखेड़ा, चीचली एवं तहसीलदार गाडरवारा शामिल हैं। जिनके द्वारा गठन कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर प्रति सप्ताह की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। फोरम के गठन कर मोबादल नंबर की सूची तीन दिवस में मांगी गई है ताकि संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर गतिविधियों का संचालन स्वीप कैलेंडर अनुसार मतदान दिवस के पूर्व तक किया जा सके।

Home / Gadarwara / विधानसभा चुनाव-2018 पिछली बार से बढ़े 38 बूथ, 15 हजार से अधिक मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो