scriptरेलवे स्टेशन पर जान का जोखिम उठाकर सब लोग कर रहे लाइन क्रास | Everybody is crossing the line by risking their lives at the railway s | Patrika News
गाडरवारा

रेलवे स्टेशन पर जान का जोखिम उठाकर सब लोग कर रहे लाइन क्रास

जीआरपी मुख्यालय गाडरवारा स्टेशन पर हो रहा नियमों का उल्लंघन

गाडरवाराJan 28, 2020 / 03:13 pm

arun shrivastava

रेलवे स्टेशन पर जान का जोखिम उठाकर सब लोग कर रहे लाइन क्रास

जीआरपी मुख्यालय गाडरवारा स्टेशन पर हो रहा नियमों का उल्लंघन

गाडरवारा। स्थानीय रेलवे स्टेशन आसपास के अनेक गांव का केंद्र बिंदु है जिसमें तहसील एवं जिले के अलावा पड़ोसी रायसेन एवं होशंगाबाद एवं गोटीटोरिया के पास के छिंदवाड़ा जिले के गांव के लोग भी यहीं से रेल यात्रा करते हैं। इन दिनों ट्रेनों की संख्या बढऩे से पल पल पर रेलगाडिय़ों का आवागमन होता रहता है। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज भी बना हुआ है। लेकिन अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते। बल्कि अधिकांश लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर दूसरी ओर आते जाते हैं गाडरवारा में ही रेल पुलिस थाना स्थापित है प्लेटफार्म पर भी जीआरपी थाना, आरपीएफ की चौकी स्थित होने के बावजूद जिम्मेदारों को रेल नियमों का उल्लंघन दिखाई नहीं देता तथा लोग बेखौफ रेलवे लाइन क्रास कर एक से दूसरी और आते जाते रहते हैं। इतना ही नहीं जबलपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों के अधिकतर यात्री भी प्लेटफार्म के बजाय रेलवे लाइन की ओर उतरते हैं। तथा वहां से लाइन क्रास कर दूसरे प्लेटफार्म पर चढ़कर बाहर जाते हैं। रेल नियमों के अनुसार रेलवे लाइन क्रास करना गंभीर अपराध है। लेकिन इसके बाद भी लोग बेखटके दिनदहाड़े एक से दूसरी ओर रेलवे लाइन क्रास करके ही आते जाते रहते हैं। इससे कभी भी जानलेवा हादसे की आशंका बनी रहती है।

Home / Gadarwara / रेलवे स्टेशन पर जान का जोखिम उठाकर सब लोग कर रहे लाइन क्रास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो