scriptमां नर्मदा को भेंट की चुनरी | Gift of chunri to mother Narmada | Patrika News
गाडरवारा

मां नर्मदा को भेंट की चुनरी

गहोई दिवस के दिन वैश्य समाज ने किया भव्य धार्मिक आयोजन

गाडरवाराJan 20, 2020 / 06:11 pm

arun shrivastava

मां नर्मदा को भेंट की चुनरी

गहोई दिवस के दिन वैश्य समाज ने किया भव्य धार्मिक आयोजन

गाडरवारा। गहोई दिवस के दिन रविवार को स्थानीय गहोई वैश्य समाज द्वारा मां नर्मदा चुनरी यात्रा श्रीदेव राधावल्लभ मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई। डीजे एवं बैंड बाजों के साथ निकाली गई चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए, जिससे यात्रा काफ ी भव्य हो गई थी। चुनरी यात्रा का समापन पुरानी गल्लामंडी में किया गया। जहां से वाहनों के माध्यम से सभी श्रद्धालु समीपी नर्मदा तट ककराघाट पहुंचे। जहां चुनरी पूजन, हवन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुए। साथ में यहां भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें गहोई समाज के अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भी शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। शाम 4 बजे माता नर्मदा को चुनरी अर्पण का कार्यक्रम आयोजन हुआ, एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक नाव के माध्यम से गहोई बंधुओं ने माता को भव्य चुनरी अर्पित की। इसके बाद दीपदान का आयोजन हुआ, जिसमें महिला-पुरूषों ने आस्था के दीप प्रज्जवलित कर मॉ नर्मदा से खुशहाली की कामना की।

Home / Gadarwara / मां नर्मदा को भेंट की चुनरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो