scriptआरटीओ के नियमों का घोर उल्लंघन | Gross violation of RTO rules | Patrika News
गाडरवारा

आरटीओ के नियमों का घोर उल्लंघन

सड़कों पर दौड़ रहे तीन, चार ट्रालियां लगे ट्रेक्टर

गाडरवाराJan 17, 2020 / 06:49 pm

arun shrivastava

आरटीओ के नियमों का घोर उल्लंघन

सड़कों पर दौड़ रहे तीन, चार ट्रालियां लगे ट्रेक्टर

सालीचौका-गाडरवारा। क्षेत्र में अमानक मनमाने तरीके से परिवहन जोरों पर है। वाहनों में ओवरलोड माल एवं यात्री परिवहन, डबल ट्राली के ट्रेक्टरों में गन्ना ढोना आम हो चुका है। अब तो एक ही ट्रेक्टर में तीन चार ट्राली फंसा कर गन्ने की ढुलाई बेखौफ तरीके से होने लगी है। लोगों का कहना है इस तरह कि तस्वीरें जब सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि नरसिंहपुर जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। इस समय गन्ना परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालक चार चार ट्रालियां लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही आरटीओ इस पर कोई ध्यान दे रहा है। नियम विरुद्ध चल रही ट्रालियों में न तो पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही कभी इन ट्रेक्टर चालकों के लाइसेंस फि टनेस की जांच होती है। वहीं अधिकतर नाबालिग बच्चे ट्रेक्टर चलाते नजर आते हैं। यही कारण है कि आए दिन ट्रेक्टर ट्राली से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। लोगों की मांग है शासन प्रशासन को चाहिए तीन ट्रेक्टर ट्रालियों से गन्ना परिवहन करने वाले की जांच होना चाहिए और एक ट्राली से अधिक ट्राली में गन्ना ढोने पर जुर्माना लगाना चाहिए, तब जाकर दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। बता दें कि ऐसे ओवरलोड वाहनों में क्षमता से अधिक गन्ना भरे जाने से रास्ते में पंचर हो जाती हैं, जो सड़क किनारे खड़े रहने से दिखाई नहीं देतीं। वहीं रात को पीछे से दोपहिया वाहन भिडऩे से जानलेवा हादसे होते हैं।

Home / Gadarwara / आरटीओ के नियमों का घोर उल्लंघन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो