scriptशटल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर सैकड़ों नगरवासी पहुंचे स्टेशन | Hundreds of stationers reach station for the shuttle express stops | Patrika News
गाडरवारा

शटल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर सैकड़ों नगरवासी पहुंचे स्टेशन

रेलमंत्री और डीआरएम जबलपुर के नाम सौंपा ज्ञापन दी विस चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

गाडरवाराOct 04, 2018 / 05:36 pm

ajay khare

see Clutter DRM Flare

see Clutter DRM Flare

सालीचौका। रेल मंडल द्वारा लगातार सालीचौका क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की जा रही है। शटल ट्रेन को परिवर्तित कर चालू किया गया पर सालीचौका नगर को इस ट्रेन स्टॉपेज से वंचित रखा गया। जबकि वयापरिक औद्योगिक क्षेत्र में नगर सालीचौका आगे है। 40 ग्रामों की जनता यहां से जुड़ी हुई है। उसके बावजूद नगर परिषद का दर्जा प्राप्त नगर सालीचौका में ट्रेनों का पर्याप्त स्टेपज नहीं होना क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने जैसा है। जबकि नगर की जनता अमरकंटक, इंटरसिटी, जनशताब्दी, राजकोट, अमरावती जैसी ट्रेनों की मांग बरसों से करते आ रहे हैं। उसके बावजूद भी न तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और न ही रेल प्रबंधन द्वारा आम जनता की मांग सुनी गई। जिसके कारण क्षेत्र की जनता में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार चार अक्टूबर को नगर के व्यापारी यात्री, भाजपाई, युवा कांग्रेसियों ने ट्रेन स्टापेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें सालीचौका क्षेत्र के सर्वदलीय लोग इस उपेक्षा का पुरजोर विरोध करते हुए गुरुवार को सालीचौका रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां रेल मंत्री भारत सरकार, सांसद राव उदय प्रताप सिंह और डीआरएम जबलपुर के नाम सालीचौका स्टेशन मास्टर एसबी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सालीचौका उपथाना प्रभारी मदन मरावी के साथ रेलवे एलआईवी के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नगर की जनता ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब बहुउपयोगी एवं क्षेत्रीय शटल ट्रेन का ठहराव न मिलने की स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने से भी नहीं चूकेंगे। समस्त व्यापारी एवं सर्व दल सर्व समाज ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर उक्ताशय का ज्ञापन सौंपा। जिसमें सालीचौका उपथाना प्रभारी मदन मरावी के साथ रेलवे एलआईवी के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नगर की जनता ने चेतावनी दी है कि यदि अविलंब बहुउपयोगी एवं क्षेत्रीय शटल ट्रेन का ठहराव न मिलने की स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने से भी नहीं चूकेंगे। समस्त व्यापारी एवं सर्व दल सर्व समाज ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर उक्ताशय का ज्ञापन सौंपा।

Home / Gadarwara / शटल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर सैकड़ों नगरवासी पहुंचे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो