scriptशिवधाम डमरूघाटी में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर | Preparations for Shivratri festival in Shivdham Damrughati in full swi | Patrika News
गाडरवारा

शिवधाम डमरूघाटी में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर

हुआ अनेक समितियों का गठन, सौंपे दायित्व

गाडरवाराFeb 14, 2020 / 06:23 pm

arun shrivastava

शिवधाम डमरूघाटी में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर

हुआ अनेक समितियों का गठन, सौंपे दायित्व

गाडरवारा। शिवधाम डमरूघाटी में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर चार दिवसीय मेले के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। रंग रोगन का कार्य, संपूर्ण परिसर की सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है एवं अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति द्वारा चारों पहर के अभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। समिति ने कार्य विभाजित करते हुए विभिन्न समितियों का निर्माण किया है। पूजन अर्चन समिति में केदारनाथ अग्रवाल, आशीष दीक्षित, अरुण अग्रवाल, कन्हैया लाल यादव, कृष्णगोपाल पलोड़ को, गर्भ गृह व्यवस्था समिति में रविशेखर जायसवाल, श्याम राठी, राजेन्द्र जैन, डॉ उमाशंकर दुबे, गोपाल प्रसाद, राजीव गुप्ता को लिया है। परिसर व्यवस्था हाथी द्वार से शिव प्रतिमा तक व्यवस्था समिति में चंद्रकांत शर्मा, सुनील सोनी, सुरेश राठी, उमेश नीरस, अशोक जैन कपड़ा वाले, घनश्याम राजपूत, शिव प्रतिमा व्यवस्था समिति राव उदय, गनपत सोनी, संदीप पलोड़, सतीश गुप्ता आदि के अलावा शिव प्रतिमा से गर्भ ग्रह तक व्यवस्था समिति जिनेश जैन, नागेंद्र त्रिपाठी आदि वहीं कार्यालय व्यवस्था समिति में अनेक लोग रहेंगे। सत्य साईं सेवा समिति, बजरंग दल, साईं श्रद्धा सेवा समिति, हरे माधव संस्था एवं अन्य सामाजिक समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग लेकर परिसर की व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया जाएगा। कलेक्टर एवं संपूर्ण राजस्व विभाग, एसपी एवं संपूर्ण पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण, विद्युत, वन विभाग एवं अन्य शासकीय विभागों का सहयोग लेकर परिसर की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी समिति अध्यक्ष अनिल लूनावत एवं समिति सचिव संदीप पलोड़ ने प्रदत्त की है।

Home / Gadarwara / शिवधाम डमरूघाटी में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो