scriptनागपुर को हरा कर, सेमी फाइनल में पहुंची शहडोल | Shahdol reached the semi-finals after defeating Nagpur | Patrika News
गाडरवारा

नागपुर को हरा कर, सेमी फाइनल में पहुंची शहडोल

शहडोल डिवीजऩ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 151 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बीटीसीए नागपुर 89 रन पर ऑल आउट हो गई। शहडोल डिवीजन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

गाडरवाराJan 13, 2020 / 06:13 pm

arun shrivastava

नागपुर को हरा कर, सेमी फाइनल में पहुंची शहडोल

शहडोल डिवीजऩ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 151 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बीटीसीए नागपुर 89 रन पर ऑल आउट हो गई। शहडोल डिवीजन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

गाडरवारा। अखिल भारतीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियन ट्रॉफ ी का आयोजन खेल संरक्षक युवा मंडल एवं लाइंस क्रिकेट क्लब संयुक्त तत्वाधान में रूद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर चल रहा है। रोमांचकारी मैच देखने खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को शहडोल डिवीजऩ एवं बीटीसीए नागपुर के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इस मैच का शुभारंभ कराने अतिथि के रूप में देवदास काबरा, ठाकुर रणजीत सिंह राजपूत, अनिल जैन आदि खेल मैदान पहुंचे और उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए टॉस कराया। शहडोल डिवीजऩ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 151 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बीटीसीए नागपुर 89 रन पर ऑल आउट हो गई। शहडोल डिवीजन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शहडोल के मासूम रजा ने शानदार गेंदबाजी एवं धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए एवं दो विकेट लिए। इसी तरह संकेत ने 43 रन बनाकर एक विकेट लिया। इस मैच के एंपायर शैलेंद्र शर्मा, इसरार खान, स्कोरिंग देवेंद्र रजक ने की। संचालन अवधेश रूसिया ने किया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में उपपुलिस अधीक्षक सीताराम यादव समाजसेवी चैतन्य लूनावत, राजीव दुबे, युवा कांग्रेस विधान सभाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस प्रतियोगिता में आई दोनों मेहमान टीमों के खिलाडि़य़ों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की तारीफ की। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर नवनीत पलोड़, राजेश नीरस, अब्दुल फिरोज खान, मनीष ममार, अरविंद स्थापक, दुलीचंद कोरी आदि उपस्थित थे। इस मैच का मैन ऑफ द मैच शहडोल डिवीजऩ के मासूम रजा को दिया गया। बेस्ट परफॉर्म ऑफ द डे का पुरस्कार संकेत को दिया। इन दोनों खिलाडिय़ों ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जिताया। आज का मैच सुबह 10बजे से नागौद एवं नरसिंहपुर के मध्य खेला जाएगा।

Home / Gadarwara / नागपुर को हरा कर, सेमी फाइनल में पहुंची शहडोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो