scriptशिवधाम डमरूघाटी में उमड़ेगा आस्था का महासैलाब | Shiv Dham will rise in Damrughati, the great flood of faith | Patrika News
गाडरवारा

शिवधाम डमरूघाटी में उमड़ेगा आस्था का महासैलाब

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों ने पकड़ा जोर

गाडरवाराFeb 19, 2020 / 07:45 pm

arun shrivastava

शिवधाम डमरूघाटी में उमड़ेगा आस्था का महासैलाब

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों ने पकड़ा जोर

गाडरवारा। प्रदेश के प्रमुख शिवालयों में शुुमार शिवधाम डमरूघाटी में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर दूरदराज, आसपास क्षेत्र के अलावा नगर के सभी वर्ग आयु के श्रद्धालु शिवभक्त हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। जहां मेले का आनंद लेने के साथ पूजा,अर्चना की जाती है। महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर शिवधाम डमरूघाटी में साज सज्जा रंग रोगन विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही उक्त पर्व पर परंपरागत प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर शक्कर नदी पुल के समीप नई व्यवस्था के अंतर्गत मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एसडीएम राजेश शाह के दिशा निर्देशन में नपा अधिकारी, उपयंत्री, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, सफाई विभाग आदि अनेकों कर्मचारी मेले की व्यवस्थाओं हेतु मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व की सभी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर्व पर सबसे अधिक कठिनाई एवं परेशानी यातायात व्यवस्था में हुआ करती थी। उक्त दिवस पर कई बार जाम की स्थितियां बन जाया करती थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए इस बार मेले का आयोजन शक्कर नदी की रेत में रखा गया है। ताकि बहुत हद तक यातायात व्यवस्थित रह सके। जिसके लिए पुल के नीचे से ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी डालकर शिवांगन से होते हुए तथा नगर लोगों के लिए शक्कर नदी के छिड़ाव घाट के पास से अस्थाई पुल, मार्ग बनाया जा रहा है, जो आगे जाकर शिवांगन मार्ग से मिलाया जा रहा है। जो डमरूघाटी का पहुंच मार्ग बनेगा। इसके अलावा डमरू घाटी के पास बने मुख्य पहुंच मार्गों सहित अन्य पहुंच मार्गो पर भी तैयारियों स्वरूप काम किया जा रहा है। मेले की पूर्व तैयारियों के चलते बताया जाता है कि पुल के पास स्थित शक्कर नदी प्रांगण में डेढ़ सौ दुकानों से अधिक दुकानों के लिए आवंटन किया जा चुका है, जो मेले तक 300 से अधिक दुकानें आवंटन किए जाने की संभावना है। अभी से कुछ दुकानें सजने भी लगी हैं। उक्त दुकानों में सभी प्रकार की वस्तुओं, सामग्री की दुकाने लगेंगी। जिसके साथ ही बताया जाता है कि मेले में तीन बड़े नाव झूले एवं दो बड़े झूले लग रहे हैं। जादू, मैजिक शो, बच्चों के ड्रैगन झूले एवं चकरी आदि शामिल हैं। वहीं मेले की पूर्व तैयारियों में मेला प्रांगण में विद्युत व्यवस्था, मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों सहित पुल पर भी आकर्षक विद्युत व्यवस्था की जा रही हैं, इस तरह संपूर्ण तैयारियां जोरों पर हंै। इससे पहले मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व तैयारियों में नपा द्वारा जेसीबी, डोजर, रोलर आदि मशीनों के द्वारा सड़क एवं सड़क की लीड, दुकानों के लिए व्यवस्थित स्थान बनाने में उक्त मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

Home / Gadarwara / शिवधाम डमरूघाटी में उमड़ेगा आस्था का महासैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो