scriptमन लगा कर पढ़े और नियमित स्कूल पहुंचे छात्र | Students studying in mind and reaching regular school | Patrika News
गाडरवारा

मन लगा कर पढ़े और नियमित स्कूल पहुंचे छात्र

मन लगा कर पढ़े और नियमित स्कूल पहुंचे छात्र

गाडरवाराFeb 07, 2019 / 06:10 pm

Amit Sharma

Students studying in mind and reaching regular school

Students studying in mind and reaching regular school

मन लगा कर पढ़े और नियमित स्कूल पहुंचे छात्र
ग्रामीण हाईस्कूलों में विधायक ने की साईकिलें वितरित

गाडरवारा। सांईखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिचुआ के शासकीय नवीन हाई स्कूल में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के मुख्यातिथ्य में छात्र छात्राओं को 53 साईकिलों का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता, अंबिका प्रसाद दुबे एवं सरपंच खेतसिंह कीर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक संजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दे और अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो। साईकिले बच्चों को इसलिये दी जाती है कि वे समय पर नियमित स्कूल आये। उन्होने शासकीय हाईस्कूल के फर्नीचर हेतु 2 लाख रूपये की राशि तथा स्कूल की बाउंड्रीबाल कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाईस्कूल भटेरा की 48 साईकिलों का वितरण भी बिचुआ से किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पटैल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चन्द्रभान ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, रामगोपाल गुर्जर, धर्मेन्द्र भार्गव, प्रीतम कीर, कोमल सिंह, रूपसिंह, सुनील अवस्थी, नबल किशोर, डी पी मेहरा, कन्छेदीलाल कीर, अशोक पाली आदि उपस्थित रहे। शासकीय हाईस्कूल भटेरा की प्राचार्य सुनीता पटैल एवं बिचुआ की प्रभारी प्राचार्य संगीता मेहरा द्वारा विधायक का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो