scriptAirtel ने अपने सस्ते पोस्टपेड प्लान्स किए बंद, अब इतने रुपये चुकाना होगा बिल | Airtel stop postpaid plans under rupees 499 | Patrika News
गैजेट

Airtel ने अपने सस्ते पोस्टपेड प्लान्स किए बंद, अब इतने रुपये चुकाना होगा बिल

Airtel ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए उठाया ये कदम
अब मौजूद हैं 499, 749, 999 और 1,599 रुपये के प्लान
यहां जानें इन प्लान्स में क्या मिल रही है सुविधा

 

नई दिल्लीMay 15, 2019 / 02:14 pm

Vishal Upadhayay

airtel

Airtel ने अपने सस्ते पोस्टपेड प्लान्स किए बंद, अब इतने रुपये चुकाना होगा बिल

नई दिल्ली: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक airtel ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एक नए रास्ते का चुनाव किया है। इसके तहत कंपनी ने अपने 499 रुपये से कम कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। ऐसे में अब कंपनी के पास ज्यादा कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स ही रह गए हैं जिससे हाई पेइंग ग्राहकों के जरिए ज्यादा कमाई की जा सके। अब कंपनी के पास 499 रुपये से लेकर 1,599 रुपये के चार पोस्टपेड प्लान्स रह गए हैं।

यह भी पढ़ें

आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे Google pixel 3a और pixel 3a XL, उठाएं इन ऑफर्स का फायदा

कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान की लिस्ट में से 299, 399, 649, 1,199 और 2,999 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स को हटा दिया है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो 349 रुपये वाला प्लान अभी भी कुछ सर्कल्स में चल रहा है जिसे धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा। इसके बाद अब कंपनी के पास 499, 749, 999 और 1,599 रुपये के चार पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। इनमें 499 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 75 जीबी डाटा मिल रहा है। दूसरे 749 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 125 जीबी डाटा का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, तीसरें 999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 जीबी डाटा और 1,599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिल रहा है। इन सभी प्लान्स में 1 साल के लिए मुफ्त अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

Mi Super Sale: स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

बता दें रिलायंस जियो के इंट्री के बाद से ही कंपनी की कमाई में कमी देखने को मिली है। इसके बाद से ही एयरटेल अपने ARPU को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। हाल ही कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के न्यूनतम रिचार्ज योजनाओं को भी खत्म कर दिया था। हालांकि कंपनी के इस कदम से ग्राहकों की कमी देखने को मिल सकती है लेकिन एयरटेल इसके लिए भी पुरी तरह से तैयार दिख रहा है।

Home / Gadgets / Airtel ने अपने सस्ते पोस्टपेड प्लान्स किए बंद, अब इतने रुपये चुकाना होगा बिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो