गैजेट

iphone 13 की तैयारियों में जुटी Apple कंपनी, इस टेक्नोलॉजी से होगा लैस

रिपोर्ट के अनुसार, iphone 13 120 हर्ट्ज कैपेबल प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस होगा। इनमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स होंगे और साथ ही ये लो टेम्परेचर पॉलीक्राइस्टेलाइन ऑक्सिड (एलटीपीओ) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।

नई दिल्लीOct 04, 2020 / 02:00 pm

Mahendra Yadav

iphone

iphone निर्माता कंपनी Apple iphone 13 लाने की तैयारियों में जुटी है। iphone 13 अगले वर्ष लॉन्च होने की संभावना है। यह फोन कई मायने में iphone 12 की ही तरह होगा, लेकिन कुछ मायनों में बेहद खास होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, iphone 13 120 हर्ट्ज कैपेबल प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस होगा। इनमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स होंगे और साथ ही ये लो टेम्परेचर पॉलीक्राइस्टेलाइन ऑक्सिड (एलटीपीओ) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।
यह भी पढ़ें—कंपनी से गिफ्ट में मिले 2 लाख के मोबाइल को ऑनलाइन सेल कर रहे कर्मचारी, ये है वजह

साइज होगा iphone 12 जैसा
डीएससीसी फाउंडर और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग के मुताबिक आईफोन 13 अपने पूर्ववर्ती आईफोन 12 की छवि होंगे क्योंकि इनके लिए वही साइज तय किया गया है, जो आईफोन 12 सीरीज का है। हालांकि एप्पल ने साफ किया है कि 2021 में कोई आईफोन एसई मॉडल नहीं लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

जल्द लॉन्च होगा आईफोन 12
iPhone 12 के इसी महीने लॉन्च होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कंपनी 13 अक्टूबर को एक इवेंट में आईफोन 12 को लॉन्च कर सकती हैं। इस सीरीज में 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। वहीं iPhone 12 की कीमतों को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले 5.4 इंच के आईफोन 12 की कीमत 47,573 होगी। वहीं 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51,238 रुपए रहने की संभावना है। 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,000 रुपए हो सकती है।

Home / Gadgets / iphone 13 की तैयारियों में जुटी Apple कंपनी, इस टेक्नोलॉजी से होगा लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.