scriptस्मूथ परफॉरमेंस और बढ़िया बैटरी लाइफ के साथ 20,000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन | Best smartphone under Rs 20000 in india sale on amazon | Patrika News
गैजेट

स्मूथ परफॉरमेंस और बढ़िया बैटरी लाइफ के साथ 20,000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन

20,000 रुपये के बजट में वैसे तो कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे है

नई दिल्लीAug 13, 2022 / 04:09 pm

Bani Kalra

best_smartphones_under_20000.jpg

Best Smartphones Under 20000

 

भारतीय बाज़ार में आजकल सेल का माहौल चल रहा है इसी बीच ऑनलाइन मार्किट में भी आपको बेहतरीन सेल के ऑफर्स भी मिल जाएंगे। बात करें Amazon सेल की तो आपको कई चीज़ों पर उम्दा ऑफर्स या डिस्काउंट भी मिल जाएंगे। इस वक़्त अमेज़न पर स्मार्टफोन पर Smartphone Upgrade days के नाम से सेल लगी हुई है,जिसकी शुरुआत 11 अगस्त से हुई है और यह 14 अगस्त, 2022 तक रहेगी। इस सेल में कस्टमर को 40 प्रतिशत डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर मिल जाएगा। आइए आपको 20000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार स्मार्टफोन के ऑप्शन बताते हैं जो आप इस सेल के दौरान ख़रीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

OnePlus का Nord CE 2 Lite 5G अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 18,999 रुपये है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.59 इंच के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है। इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy M32

सबसे पहले बात सैमसंग गैलेक्सी M32 की करते हैं जो 6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 64MP क्वाड रियर कैमरा के साथ मिल जाएगा। स्टोरेज के मामले में इस फ़ोन में 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिल जाती है और इसके साथ ही MediaTek Helio G80 प्रोसेसर भी आपको इसमें मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 15,499 रुपये है और इस अलग-अलग बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Realme narzo 50

Realme Narzo 50 एक अच्छा स्मार्टफोन है, इसे हमने टेस्ट है, जहां इस फोन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फोन में 6.6 inch FHD+ डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G96 Octa-core प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी लगी है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप मिल जाता है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन कीमत 15,499 रुपये है।

 

Redmi Note 11 Pro+ 5G

इस सेगमेंट में Redmi Note 11 Pro+ 5G भी एक अच्छा डिवाइस है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है इसके अलावा पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 120Hz Super AMOLED स्क्रीन, 108MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा से भी लैस मिल जाता है।स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 19,999 रुपये है,जिसे आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से ख़रीदते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

 

 

 

IQOO Z5 5G

आप IQOO ब्रांड का Z5 5G मॉडल भी देख सकते हैं, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें Snapdragon 778 5G प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी मिल जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है जिस पर नो कॉस्ट EMI समेत कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे।

 

 

Home / Gadgets / स्मूथ परफॉरमेंस और बढ़िया बैटरी लाइफ के साथ 20,000 से कम कीमत वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो