scriptOnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर कैशबैक के अलावा मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स, यहां जानें सबकुछ | get cashback and this offers on OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro | Patrika News
गैजेट

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर कैशबैक के अलावा मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स, यहां जानें सबकुछ

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर मिल रहा 500 रुपये का कैशबैक
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं
इन बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट

 

नई दिल्लीAug 26, 2019 / 03:52 pm

Vishal Upadhayay

oneplus-7-pro-1.jpg

नई दिल्ली: OnePlus के दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ( Amazon ) से उठा सकते हैं। इसके अलावा भी खरीदारी के दौरान कई शानदार ऑफर्स का ऑप्शन दिया गया है।

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro कीमत और ऑफर्स

OnePlus 7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। दूसरी तरफ OnePlus 7 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो HSBC कैशबैक कार्ड पर आप 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 5% का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। दोनों ही फोन की खरीदारी पर 500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा 26 अगस्त रात 11.59 बजे तक ही उठाया जा सकता है। ध्यान रहे ये कैशबैक ऑफर सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए है।

OnePlus 7 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें लेटेस्ट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Home / Gadgets / OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर कैशबैक के अलावा मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स, यहां जानें सबकुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो