Published: Feb 20, 2023 08:28:30 pm
Bani Kalra
Google: स्मार्टवॉच सिर्फ शो-ऑफ करने, या फिर समय देखने के लिए ही इस्तेमाल नही होती बल्कि यह आपकी सेहत का भी ध्यान रखती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल (Google) अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Fall Detection safety feature है।
Google Pixel Watch: समये के साथ-साथ स्मार्टवॉच अब और भी एडवांस्ड होने लगी हैं, सैमसंग से लेकर एप्पल की स्मार्टवॉच काफी बेहतरीन तरीके से काम करती हैं। इस रेस में गूगल पिक्सेल वॉच (Google Pixel Watch) भी इन दिनों अपने नए अपडेट और एडवांस्ड फीचर्स की वजह से खूब पसंद की जा रही है वॉच। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल (Google) अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Fall Detection safety feature है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को Pixel Watch में स्पॉट किया जा चुका है। पिक्सल वॉच के लिए नए version 1.1 का अपडेट दिया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, Fall Detection फीचर्स तीन स्टेप में काम करेगा।