scriptInfinix InBook Y1 Plus laptop launched in india starting price of Rs. 27,990 | 10 घंटे बैटरी बैकअप के साथ Infinix का नया लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 27,990 रुपये से शुरू | Patrika News

10 घंटे बैटरी बैकअप के साथ Infinix का नया लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 27,990 रुपये से शुरू

Published: Feb 20, 2023 01:13:29 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Infinix InBook Y1 Plus launch: अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो Infinix ने आज भारत में अपना नया लैपटॉप InBook Y1 Plus कोम लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 27,990 रुपये से शुरू शुरू होती है।

infinix.jpg


Infinix InBook Y1 Plus:
स्मार्टफोन और टीवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के बाद अब Infinix लैपटॉप मार्केट में अपने पैर पसार रही है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में अपना नया InBook Y1 Plus लैपटॉप लॉन्च किया है। अब जिन फीचर्स और कीमत के साथ यह लैपटॉप बाजार में आया है वो काफी आकर्षित करती है। इस लैपटॉप में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है बल्कि इसमें स्पेसिफिकेशन भी काफी जबरदस्त दिए गये हैं। वैसे लॉन्च से पहले ही इस लैपटॉप के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है। इस लैपटॉप की बिक्री Flipkart पर उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 27,990 रुपये से शुरू शुरू होती है। यहां हम आपको इस लैपटॉप की कीमत से लेकर इसके सभी फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.