scriptHonor 90 5G smartphone launched good features but disappointed in design | नया Honor 90 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, डिजाइन में नहीं है दम लेकिन फीचर्स हैं खास | Patrika News

नया Honor 90 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, डिजाइन में नहीं है दम लेकिन फीचर्स हैं खास

Published: Sep 14, 2023 03:12:24 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Honor Tech: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने भारत में फिर से वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च कर दिया है।

honor_tech.jpg

Honor 90 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने भारत में फिर से वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दुनिया का सबसे ज्यादा 3840 हर्ट्ज PWM डिमिंग फीचर दिया गया है। इस फोन में क्वाड कर्व फ्लोटिंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस फोन का डिजाइन बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करता, यह काफी ओवर डिजाइन लगता है। खैर आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में ...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.