scriptमाइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट का उत्पादन किया बंद | Microsoft stops production of kinect | Patrika News
गैजेट

माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट का उत्पादन किया बंद

एक्सबॉक्स 360 के लिए माइक्रोसॉफ्ट का कीनेक्ट साल 2011 में सबसे तेजी से बिकने वाला उपभोक्ता डिवाइस था।

Oct 26, 2017 / 09:48 pm

जमील खान

Kinect

Kinect

सैन फ्रांसिस्को। कीनेक्ट की व्यवहार्यता को लेकर चल रही अटकलों को दूर करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार डेप्थ कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेसरी कीनेक्ट का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। इसका उत्पादन 2010 में शुरू किया गया था। एक्सबॉक्स 360 के लिए माइक्रोसॉफ्ट का कीनेक्ट साल 2011 में सबसे तेजी से बिकने वाला उपभोक्ता डिवाइस था।

द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि एक्सबॉक्स के लिए कीनेक्ट को लांच करने के बाद यह आनेवाले सालों में हैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया, जो विभिन्न अनुभवों के निर्माण के लिए शरीर की गति और आसपास की गहराई का अंदाजा लगाने में जुट गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट को और अधिक बढ़ावा देने के लिए इसे एक्सबॉक्स वन के साथ बाजार में उतारा, लेकिन इसकी कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। हालांकि बाजार में इसके असफल होने के बावजूद कीनेक्ट के लिए किए गए शोध और हार्डवेयर माइक्रोसॉफ्ट को अन्य उत्पादों के निर्माण में काफी मदद कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, कीनेक्ट की गहराई का अंदाजा लगाने वाली कई तकनीकों को होलो लेंस में शामिल किया गया है, और अब कई लैपटॉप में विंडोज का होलो कैमरा लगा आ रहा है, जो लोगों का चेहरा पहचानने के लिए कीनेक्ट के द्वारा सीखे गए ज्ञान का उपयोग करता है।

 

माइक्रोसॉफ्ट ने 50 करोड़ डिवाइसों के लिए फॉल क्रियेटर्स अपडेट जारी किया
विंडोज 10 के नवीनतम ‘फॉल क्रियेटर्स अपडेट’ के पिछले छह महीनों के परीक्षण के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इस नवीनतम अपडेट को दुनिया भर के 50 करोड़ विंडोज 10 डिवाइसों के लिए जारी कर दिया है। हालांकि यह नई मशीनों को पहले मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, सबसे बेहतर अनुभव के लिए हम सिफारिश करते हैं कि आप तब तक इंतजार करें, जब तक विंडोज 10 खुद आपसे अपडेट के लिए नहीं कहता। आपको अपडेट के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसे जारी कर दिया गया है और यह विंडोज अपडेट के माध्यम से स्वचालित रूप से अपडेट हो जाएगा।

इस अपडेट को ‘विंडोज 10 वर्शन 1709’ नाम से भी जाना जाता है, जो विंडोज 10 के डिजायन से लेकर उत्पादकता में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं ताकि माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल अस्सिटेंस कोर्टाना, एज (माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित वेब ब्राउसर, जिसे विंडोज 10, विंडोज 10 मोबाइल और एक्सबॉक्स वन के साथ दिया गया है) और फोटोज में और सुधार हो। नया अपडेट ओएस को अधिक सुरक्षित बनाएगा साथ ही मिक्सड रियलिटी (एमआर) सपोर्ट भी प्रदान करेगा। जो यूजर्स स्वचालित अपडेट का इंतजार नहीं करना चाहते हैं, वे इसे मैनुअली भी कर सकते हैं।

Home / Gadgets / माइक्रोसॉफ्ट ने कीनेक्ट का उत्पादन किया बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो