गैजेट

लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पर मिलेगा FREE मूवी टिकट

लोकसभा चुनाव 2019
वोटर्स को फ्री में मिलेगा मूवी टिकट
पेट्रोल और डीजल पर भी मिलेगी छूट

नई दिल्लीApr 08, 2019 / 02:17 pm

Pratima Tripathi

लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पर मिलेगा FREE मूवी टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव करीब है और इस बार अधिक से अधिक वोट डाला जाए इसपर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं वोट डालने पर मतदाताओं को तरह-तरह का तोहफा दे रही है। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) की तरह से वोट डालने वालों को पेट्रोल और डीजल पर छूट दी जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के गाजियाबाद से संचालित होने वाली सामाजिक संस्था सात्विक फाउंडेशन ने ऐलान किया है कि वोट डालकर आने वाले 100 लोगों फिल्म का टिकट फ्री में देगी।

यह भी पढ़ें
अब लैंडलाइन नंबर से चलाएं WhatsApp , नहीं शेयर होगा आपका मोबाइल नंबर

अगर फ्री में फिल्म का टिकट चाहते हैं तो इसके लिए आपको वोट डालने के बाद 9410806084, 9999233771, 7678346551 पर व्हाट्सऐप के जरिए अपनी सेल्फी भेजनी होगी। इस दौरान डीएम ड्रॉ निकाला जाएगा और 100 लकी वोटर्स को 17 अप्रैल को फिल्म का टिकट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Honor Gala Festival आज से शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8000 का डिस्काउंट

वहीं AIPDA का कहना है कि जो भी वोटर वोट डालकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल खरीदने आएंगे उन्हें प्रति लीटर 50 पैसे की छूट मिलेगी। इसके लिए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। वहीं सात्विक फाउंडेशन का कहना है कि मतदान करना देश के हर नागरिक का दायित्व है और इसके लिए अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए, तभी एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा और देश का समुचित विकास होगा।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A20 की आज से सेल शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स

इतना ही नहीं चंडीगढ़ में वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाने परवोटरों को होटल और रेस्टोरेंट में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसका लाभ 19 से 25 मई के बीच ले सकते हैं।गौरतलब है कि वोटरों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के कैंपेन भी किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक वोट डाला जा सकें।

 

Home / Gadgets / लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पर मिलेगा FREE मूवी टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.