scriptएंड्रॉइड पर यूं बनाइए फोटो को बेहतर! | This is how you can make photos better on android | Patrika News
गैजेट

एंड्रॉइड पर यूं बनाइए फोटो को बेहतर!

अगर आप अपनी तस्वीरों को और भी शानदार बनाना चाहते हैं, तो कुछ थर्ड party कैमरा एप की भी मदद ले सकते हैं।

Oct 01, 2017 / 12:22 am

जमील खान

Android Photo

Android

पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन पर कैमरा को लेकर काफी नवाचार हुए हैं। यदि आपमें स्किल्स हैं, तो आप इनकी मदद से शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं। अगर आप अपनी तस्वीरों को और भी शानदार बनाना चाहते हैं, तो कुछ थर्ड party कैमरा एप की भी मदद ले सकते हैं।


ओपन कैमरा
यह फ्री एप परफेक्ट लेवल पर तस्वीरों को ऑटो स्टेबलाइज करने की सुविधा देता है। इसकी मदद से फोकस मोड, सीन मोड, कलर इफेक्ट, वाइट बैलेंस, आईएसओ, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं। इसे यहां से डाउनलोड करें-https://goo.gl/aCXQm2


ब्यूटीफाई प्लस मी
यदि आप सेल्फी लेना पसंद करते हैं और उन्हें और सुंदर दिखाना चाहते हैं, तो इस एप की मदद लें। इसकी मदद से आप अपनी स्किन को स्मूद और स्पॉटलैस दिखा सकते हैं। साथ ही यहां फोटो एडिट करने के लिए कई खास टूल्स दिए गए हैं। इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है- https://goo.gl/7yo4mk


कैमरा 360
यहां फोटो एडिट करने के टूल्स तो मिलेंगे ही, साथ ही फनी और मोशन स्टिकर्स भी मिलेंगे, जिससे तस्वीर को और खास बना सकते हैं। इसको यहां से डाउनलोड करें- https://goo.gl/udibey


स्नेपसीड
यह गूगल की ओर से तैयार किया गया खास टूल है, जिससे आप 29 फीचर्स की मदद लेकर अपनी तस्वीर को एडिट कर सकते हैं। इसे यहां से डाउनलोड करे- https://goo.gl/K443aJ

 

4 जी इनेबल्ड एयर स्मार्टफोन
मैफे मोबाइल का नया 4 जी इनेबल्ड स्मार्टफोन एयर बेहतरीन फीचर्स के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इस फोन में मूवीज और गेम्स का शानदार अनुभव प्राप्त होता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर स्प्रैडटम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और नया एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें मल्टीटास्किंग का नया अनुभव मिलता है। यह फोन एलईडी फ्लैश वाले 5 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा से युक्त है।

यह फोन 2000 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है जो 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंड बाय टाइम देता है। यह 16 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। मात्र 120 ग्राम वजन वाला यह फोन काफी कॉम्पैक्ट है। इसके स्लिम डिजाइन के चलते आप इसे आसानी से कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। यह 4 जी स्मार्टफोन जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉट-स्पॉट, ग्रैविटी प्रॉक्सिमिटी सेंसर व एफएम रेडियो जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।

Home / Gadgets / एंड्रॉइड पर यूं बनाइए फोटो को बेहतर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो