scriptइस पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं 1000 फिल्में और लाखों गाने, जानिए खासियत | This is the First 4TB Pen Drive | Patrika News
गैजेट

इस पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं 1000 फिल्में और लाखों गाने, जानिए खासियत

SanDisk ने दुनिया की पहली ऐसी पेन ड्राइव लॉन्च की है, जो 4TB USB का है।इसमें 1000 फिल्में और लाखों गाने सेव कर सकते हैं।

Jan 11, 2019 / 02:39 pm

Pratima Tripathi

pen drive

इस पैन ड्राइव में सेव कर सकते हैं 1000 फिल्में और लाखों गाने, जानिए खासियत

नई दिल्ली: स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट का ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये गैजेट्स फोटो, वीडियो, मूवी और गानों से भर जाते हैं और फिर ना चाह करके भी हमें कई फोटो और वीडियो को डिलीट करना पड़ता है ताकि गैटेज हैंग न हो सकें और सही से काम करे।लेकिन अब इस परेशानी से आपको छुटकारा दिलाने के लिए sandisk ने दुनिया की पहली ऐसी पेन ड्राइव लॉन्च की है, जो 4TB USB स्टोरेज का है।
इस पेन ड्राइव की खासियत है कि यह देखने में अंगूठे के इतना छोटा है यानी इसे आसानी ने इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आप करीब लाख गाने स्टोर कर सकते हैं और 1000 फिल्में भी सेव कर सकते हैं। वहीं इसमें 12,40,000 फोटो को भी सुरक्षित रख सकते हैं। बता दें कि इस पेन ड्राइव को CES 2019 इवेंट में पेश किया गया है। इसके अलावा कई और प्रोडक्ट भी लॉन्च किया गया है। यानी अब हार्डड्राइव की जगह आप पेन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं और पॉकेट में रखकर आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
गौरतलब है कि इस इवेंट में 10G नेटवर्क की झलक दिखने को मिली है। इसे लॉन्च करने वाली कंपनी का नाम cablelabs है और इसका कहना है कि वो जल्द ही 10G ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए नेशनल केबल एंड टेलीकम्यूनिकेशन एसोसिएशन (NCTA) में 10जी के ट्रेड मार्क के लिए अप्लाई भी कर दिया है। इस कंपनी का दावा है कि 10G की स्पीड 10GB प्रति सकेंड होगी। फिलहाल कंपनी अमेरिका के कुछ शहरों में इसकी टेस्टिंग कर रही है और आने वाले कुछ सालों में इस पेश भी कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ साफ नहीं कहा है। बता दें कि अमेरिका में 80 फीसदी घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन है।

Home / Gadgets / इस पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं 1000 फिल्में और लाखों गाने, जानिए खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो