मोबाइल

Realme 9 से लेकर iPhone SE 2022 तक, ये स्मार्टफोन्स अगले सप्ताह भारतीय बाजार में देंगे दस्तक

Upcoming Mobiles: भारत में अभी तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। अब एप्पल (Apple) से लेकर रियलमी (Realme) तक अगले हफ्ते अपने शानदार हैंडसेट उतारने वाली हैं, जो बाजार में मौजूद अन्य डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देंगे।

Mar 06, 2022 / 09:51 am

Ajay Verma

Upcoming Mobiles

Upcoming Mobiles: भारत के मोबाइल बाजार में हाल ही में कुछ शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। अब स्मार्टफोन कंपनियां भारतीय बाजार में अगले हफ्ते कई और हैंडसेट्स उतारने वाली हैं, जो एडवांस स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे और उम्मीद है कि इनकी कीमत ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर रखी जाएगी। आज इस लेख में हम आपको यहां कुछ अगामी डिवाइसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले सप्ताह में लॉन्च होंगे। आइए इन डिवाइसेज पर डालते हैं एक नजर…


Realme C35 :

रियलमी सी35 स्मार्टफोन भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। रियलमी सी 35 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं अगामी हैंडसेट में एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, इस फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : महज 889 रुपये में खरीदें ये कमाल का Mini Washing Machine, मिनटों में धोता है कपड़े

Samsung Galaxy F23 5G :

सैमसंग अपने नए डिवाइस गैलेक्सी एफ 23 5जी को 8 मार्च के दिन भारतीय बाजार में उतारेगा। इस फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जाएगी। उम्मीद है कि यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 750G, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा। इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

iPhone SE 2022 :

एप्पल 8 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें आईफोन एसई 2022 या आईफोन एसई 3 के लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर यह डिवाइस लॉन्च होता है तो इसमें 4.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा हैंडसेट में A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकती है। वहीं, इसकी कीमत 300 डॉलर के आसपास रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें : बीते दो महीने में देश में लॉन्च हुए ये धांसू स्मार्टफोंस, 108MP कैमरे के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये

Realme 9 :

रियलमी 10 मार्च को रियलमी 9 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है, हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि इस सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा जा सकता है। अनुमान लगाएं जा रहे हैं कि रियलमी 9 सीरीज के तहत Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को उतारा जा सकता है।

Home / Gadgets / Mobile / Realme 9 से लेकर iPhone SE 2022 तक, ये स्मार्टफोन्स अगले सप्ताह भारतीय बाजार में देंगे दस्तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.