मोबाइल

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y3, दमदार है बैटरी

Vivo Y3 करीब 15,200 रुपये की कीमत में चीन में हुआ लॉन्च
यह ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी से है लैस

May 19, 2019 / 02:30 pm

Vishal Upadhayay

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y3, दमदार है बैटरी

नई दिल्ली: Vivo ने अपने Y सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नए स्मार्टफोन vivo y3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। बता दें इसकी लॉन्चिंग से पहले ही कई जानकारी लीक के जरिए सामने आ गई थी। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इसके अन्य पीचर्स है कीमत के बारे में।

यह भी पढ़ें

Vodafone मुफ्त में दे रहा 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, ऐसे उठाएं फायदा

Vivo Y3 कीमत

इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 1,498 चीनी युआन करीब (15,200 रुपये) है। इसे Vivo China की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस हैंडसेट को Peacock Blue, Peach Pink और Ink Blue कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन के अलावा अन्य मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें

महज 2,000 रुपये में मिल रहा Realme C2, ऐसे उठाएं फायदा

Vivo Y3 स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y3 में 6.35 इंच का वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1544 x 720) पिक्सल और एक्सपेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। वहीं फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89% है। यह स्मार्टफोन 12nm FinFET प्रोसेसर और ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो P35 चिपसेट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Home / Gadgets / Mobile / ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y3, दमदार है बैटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.