गैजेट

Jio को मात देने के लिए Vodafone और Idea ने पेश किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

टेलीकॉम कंपनियों में इन दिनों डेटा वार जारी है। इसकी के तहत एक बार फिर Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone और Idea ने अपना नया प्लान पेश किया है।

नई दिल्लीApr 29, 2018 / 11:17 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों में इन दिनों डेटा वार जारी है। इसकी के तहत एक बार फिर Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone और Idea ने अपना नया प्लान पेश किया है। Vodafone ने 569 रुपए और 511 रुपए के दो प्लान और Idea ने 349 रुपए का एक प्लान पेश किया है। इससे पहले Airtel ने प्लान पेश किया था।
यह भी पढ़ें
Office के कंप्यूटर और लैपटॉप पर ये काम करने से हो जाए सावधान

Vodafone के 511 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 569 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। दोनों ही प्लान में 100 SMS भी मिलेंगे।
Idea की बात करें तो 349 रुपए के नए प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। हालांकि यह प्लान अभी कुछ ही सर्किल में मिल रहा है। हालांकि रोमिंग के दौरान कॉलिंग पूरी तरह से फ्री नहीं है। यूजर्स सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही फ्री कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Jio के इस ऑफर के तहत मिलेगा 2200 रुपए का कैशबैक, ऐसे करें यूज

गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए 219 रुपए का नया प्लान पेश किया है। इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसे तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी 3जी/4जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS भी फ्री में मिल रहा है।
बता दें कि Jio ने जियोफाई के लिए भी नया प्लान पेश किया है। इसके तहत जियोफाई खरीदने पर 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा, लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने पुराने डोंगल का मॉडल और सीरियल नंबर देना होगा। इसके बाद जियोफाई के एक्टिव होने पर आपके माय जियो अकाउंट में 50 रुपए के 44 कूपन आ जाएंगे जिनका यूज आगे रिचार्ज के दौरान कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Jio को मात देने के लिए Vodafone और Idea ने पेश किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.