Facebook और Ray-Ban मिलकर बना रहे स्मार्ट चश्मा, जानिए कब होगी लॉन्चिंग
नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2020 03:56:22 pm
- पहले स्मार्ट चश्मे ( Facebook and Ray-Ban Smart Glasses ) के लिए रे-बैन के साथ फेसबुक कर रहा काम।
- 2021 में स्मार्ट चश्मे को लॉन्च करने के लिए हो रही तैयारी।
- अभी तक चश्मे की कीमत, रिलीज की तारीफ की जानकारी नहीं।


Facebook ann Ray-Ban working together to launch first Smart Glasses in 2021
नई दिल्ली। फेसबुक अगले साल अपने पहले स्मार्ट ग्लास लॉन्च करेगा। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक अपनी तरह का पहला अनोखा और स्मार्ट चश्मा लॉन्च ( Facebook and Ray-Ban Smart Glasses ) करने के लिए रे-बैन के निर्माता लक्सोटिका के साथ काम कर रही है। यह घोषणा हाल ही में आयोजित फेसबुक कनेक्ट वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी। इस दौरान कंपनी ने अगली पीढ़ी के क्वेस्ट 2 वायरलेस वीआर हेडसेट को भी पेश किया था।