scriptमाइक्रोमैक्‍स ने उतारा बेजल लैस डिस्पले वाला कैनवस इंफिनिटी प्रो स्‍मार्टफोन | Micromax Canvas Infinity Pro with dual selfie camera launched | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

माइक्रोमैक्‍स ने उतारा बेजल लैस डिस्पले वाला कैनवस इंफिनिटी प्रो स्‍मार्टफोन

माइक्रोमैक्स कैनवस इंफिनिटी प्रो को भारतीय मार्केट में 13999 रुपए की कीमत में उतारा गया है

Dec 05, 2017 / 04:07 pm

Anil Kumar

micromax

भारत की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने अपना नया स्‍मार्टफोन घरेलू मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस फोन को माइक्रोमैक्स कैनवस इंफिनिटी प्रो नाम से पेश किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 13999 रुपए रखी है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया बेजल लैस डिस्‍प्‍ले है। इसके अलावा इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू की जा रही है। होगी। इस फोन को देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आॅनलाइन ही बेचा जा रहा है। इसको एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर इसी वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इस हैंडसेट को कैनवस इंफिनिटी के एडवांस वर्जन के तौर पर लाया गया है। गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स ने कैनवस इनफिनिटी को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई थी।

 

Micromax Canvas Infinity Pro के स्‍पेसिफिकेशंस
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में स्‍पेसिफिकेशंस के तौर पर इसमें 5.7 इंच का एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720X1440 पिक्‍सल है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है। यूजर इस फोन की मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 

ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप
इंफिनिटी प्रो में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में पोर्ट्रेट मोड, फेस ब्यूटी मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, सुपर पिक्सल, पैनोरमा और टेल एल्बम जैसे मोड सपोर्ट दिए गए हैं। कैनवस इनफिनिटी प्रो पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। यह बैटरी 420 घंटे तक का स्टैंडबाय, 22 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 6 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / माइक्रोमैक्‍स ने उतारा बेजल लैस डिस्पले वाला कैनवस इंफिनिटी प्रो स्‍मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो