scriptबेहद कम कीमत में Redmi K20 Pro दे रहा Oneplus 7 Pro वाले फीचर्स, खरीदने से पहले करें कंपेयर | Redmi K20 Pro Vs Oneplus 7 Pro | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

बेहद कम कीमत में Redmi K20 Pro दे रहा Oneplus 7 Pro वाले फीचर्स, खरीदने से पहले करें कंपेयर

24 जुलाई को Redmi K20 Pro की Mi.com और Flipkart पर पहली सेल
कीमत के मामले में Oneplus 7 Pro को मिलेगी कड़ी टक्कर
दोनों हैंडसेट में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीJul 22, 2019 / 11:22 am

Pratima Tripathi

Redmi K20 Pro Vs Oneplus 7 Pro

बेहद कम कीमत में Redmi K20 Pro दे रहा Oneplus 7 Pro वाले फीचर्स, खरीदने से पहले करें कंपेयर

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ग्राहक फोन को Mi.com या Flipkart के अकाउंट से 24 जुलाई को खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को गेम लवर को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ताकि बिना किसी रुकावट के हैवी गेम खेल सकें। इसकी बाजार में सीधी टक्कर OnePlus 7 pro से देखने को मिलेगी।

कीमत

Redmi K20 Pro को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 30,999 रुपये रखी गयी है। Oneplus 7 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

Tecno Phantom 9 की आज भारत में पहली सेल, यहां से खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Oneplus 7 Pro में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है।

प्रोसेसर

Redmi K20 Pro फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है और इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Oneplus 7 Pro ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है और इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Oneplus 7 Pro में भी तीन रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी के 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

पावर

Xiaomi Redmi K20 Pro में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Oneplus 7 Pro में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है और जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / बेहद कम कीमत में Redmi K20 Pro दे रहा Oneplus 7 Pro वाले फीचर्स, खरीदने से पहले करें कंपेयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो