गैजेट्स रिव्यूज

IPhone 12 series के तीन शानदार फोन लांच, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत

30 अक्टूबर से भारत में उपलब्ध होंगे आईफोन 12 सीरीज के तीनों फोन
आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन मिनी हुए हैं लांच

नई दिल्लीOct 14, 2020 / 11:31 am

Saurabh Sharma

Three iPhone 12 series launched, know how much will be price in India

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी फोन बनाने वाली कंपनी ने एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के तीन फोन मंगलवार को लांच कर दिए हैं। जिसमें आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन मिनी शामिल हैं। इन तीनों की कीमत और साइज अलग-अलग हैं। वैसे भारत में यह तीनों ही फोन 30 अक्टूबर से उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे। अभी तक इन फोन की भारतीय की कीमत सामने नहीं आई है। जल्द ही इनकी कीमत भी सामने आ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईफोन 12 सीरीज के फोन की क्या खासियत है।

यह भी पढ़ेंः- OnePlus 8T 5G के लांच से पहले सहसंस्थापक Carl Pei के कंपनी को कथित तौर पर छोड़ा

आईफोन 12 सीरीज के तीन फोन लांच
– एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।
– आईफोन 12 प्रो को 999 डॉलर में लांच किया गया है।
– आईफोन 12 प्रो मैक्स को शुरुआती कीमत 1099 डॉलर में लांच हुआ है।
– आईफोन 12 मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट में लांच किया है।
– आईफोन 12 मिनी में सभी फीचर्स आईफोन 12 वाले हैं।
– आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन साइज 6.1 इंच और आईफोन प्रो मैक्स की 6.7 इंच है।
– आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है।
– आईफोन 12 मिनी के 5.4 इंच साइज वाले वेरियंट को 699 डॉलर में लांच किया गया है।
– आईफोन 12 मिनी के 6.1 इंच साइज वाले वेरियंट की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है।

यह भी पढ़ेंः- फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन

क्या हैं आईफोन 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
– आईफोन पहली बार 5जी कनेक्टिविटी के साथ लांच हुआ है।
– जिसकी वजह से स्मार्टफोन की स्पीड के साथ परफॉर्मेंस भी बेहतर हुआ है।
– आईफोन 12 को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में लांच किया गया है।
– स्मार्टफोन नए ए14 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है, जो कि दुनिया की सबसे अडवांस्ड टेक्नॉलजी है।
– आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा है।
– आईफोन 12 डुअल कैमरे से लैस है, जिसमें अल्ट्रा वाइड, नाइट मोड समेत अन्य फीचर्स हैं।
– आईफोन 12 में वीडियो शूट करने के लिए नाइट मोड टाइम लेप्स फीचर दिया गया है।
– आईफोन 12 में मैगसेफ चार्जिंग फैसिलिटी है, जो कि वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट है।
– आईफोन 12 और द्बक्कद्धशठ्ठद्ग 12 मिनी 64जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।
– आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स 128 जीबी, 256जीबी और 512 जीबी वेरियंट और ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर में लांच हुआ है।

99 डॉलर में खरीद सकते हैं होम पैड मिनी
– दो कलर में उपलब्ध होमपैड मिनी को 99 डॉलर यानी 7,268 रुपए में खरीद सकते हैं।
– ऐपल का स्मार्ट स्पीकर डिजाइन के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के साथ है।
– इसके अलावा इसमें प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंस फीचर भी हैं।
– यह स्पीकर एप्पल एस5 चिप से लैस है।
– होमपैड मिनी को एप्पल सीरी से कनेक्ट कर आप मेसेज भी भेज सकते हैं।
– इसके जरिए आप लाइट ऑफ कर सकते हैं, गेट लॉक कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / IPhone 12 series के तीन शानदार फोन लांच, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.