scriptफेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन | Railways will run 392 special trains during festive season, See list | Patrika News

फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2020 09:49:19 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

त्योहारी सीजन पर 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी इंडियन रेलवे
कंफर्म टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी लिया गया है यह फैसला, लिस्ट हुई जारी

Railways will run 392 special trains during festive season, See list

Railways will run 392 special trains during festive season, See list

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन ( Festive Season ) को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) चलाने का फैसला लिया है। साथ ही कन्फर्म टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उत्तर रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस सहित 40 और ट्रेनों की घोषणा की थी।

कई दिनों से लगाए जा रहे थे कयास
फेस्टिव सीजन को देखते हुए काफी दिनों से स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे। कभी सोर्सेज के हवाले से संख्या 100 तो कभी 150 से ज्यादा बताई जा रही थी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से साफ किया गया था कि रेलवे फेस्टिव सीजन में करीब 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। जरुरत के हिसाब से इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। ताकि आम लोगों को फेस्टिव सीजन में अपने घरों की ओर जाने में किसी तरह की समस्या का ना हो। आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेल मंत्रालय की वेबसाइट में देखने को मिल सकती है।

अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगी एक्सट्रा स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन का नामट्रेन का नंबरदिनांक
हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0226415 अक्टूबर
पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0226316 अक्टूबर
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0246115 अक्टूबर
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0246116 अक्टूबर
नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0202916 अक्टूबर
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0203016 अक्टूबर
नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल ट्रेन0201715 अक्टूबर
देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन0201815 अक्टूबर
नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल ट्रेन0201115 अक्टूबर
कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन0201215 अक्टूबर
हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल ट्रेन0249316 अक्टूबर
पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन0249418 अक्टूबर
बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0904716 अक्टूबर
हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन0904817 अक्टूबर
लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0217115 अक्टूबर
हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0217216 अक्टूबर
लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0212117 अक्टूबर
लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन0212219 अक्टूबर
नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0202517 अक्टूबर
अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन0202619 अक्टूबर
डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन0250512 अक्टूबर
नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन0250615 अक्टूबर
डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन0250315 अक्टूबर
नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन0250420 अक्टूबर
छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन0515913 अक्टूबर
दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन0516013 अक्टूबर
वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन0910321 अक्टूबर
वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन0910423 अक्टूबर
उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन0906317 अक्टूबर
दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन0906418 अक्टूबर
वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन0911120 अक्टूबर
बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल ट्रेन0902117 अक्टूबर
हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल ट्रेन0911221 अक्टूबर
लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन0902218 अक्टूबर
डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन0930515 अक्टूबर
कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन0930618 अक्टूबर
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल ट्रेन0281317 अक्टूबर
आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल ट्रेन0281419 अक्टूबर
भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल ट्रेन0220921 अक्टूबर
नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल ट्रेन0221022 अक्टूबर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो