scriptअवैध व्यापार पर रोक लगाने की जा रही है पांच गुना शुल्क की वसूली | 5 times fine charged for stopping corruption in paddy crop purchasing | Patrika News
गरियाबंद

अवैध व्यापार पर रोक लगाने की जा रही है पांच गुना शुल्क की वसूली

बता दे कि 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शासकीय खरीदी प्रारंभ हो रही है।

गरियाबंदNov 04, 2018 / 05:35 pm

Deepak Sahu

paddy crops

अवैध व्यापार पर रोक लगाने की जा रही है पांच गुना शुल्क की वसूली

भाटापारा. मंडी बोर्ड रायपुर एवं कलेक्टर खाद्य विभाग बलौदाबाजार भाटापारा के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी क्षेत्रांर्तगत अधिसूचित कृषि उपज धान की आवक जावक पर सतत निगरानी एवं अवैध व्यापार के नियंत्रण के लिए कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा द्वारा मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत मंडी अधिनियम/उपविधि के प्रावधान के तहत पांच गुना मंडी शुल्क के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरण बनाया जाकर संबंधितों से 54 क्विंटल धान पर प्रकरण बनाते हुए उनसे 5290 रुपए पांच गुणा मंडी शुल्क वसूली की गई।

बता दे कि 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शासकीय खरीदी प्रारंभ हो रही है। उपरोक्त कार्यवाही मंडी प्रशासन के मार्गदर्शन में मंडी निरीक्षक ब्रम्हाराम मेरावी एवं उपनिरीक्षक रुपेश्वर सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया है। मंडी निरीक्षक एसएल वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी है तथा मंडी निरीक्षक/उपनिरीक्षक को अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो