scriptवन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील | Forest Department team arrested smuggler | Patrika News
गरियाबंद

वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील

वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील

गरियाबंदSep 14, 2019 / 02:59 pm

Bhawna Chaudhary

वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील

वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील

मैनपुर. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत शुक्रवार को टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल के भीतर बांस के करील की तस्करी करते चार लोगों पर वन विभाग ने कार्यवाही किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तौंरेंगा में एक क्विंटल 90 किलो करील वन विभाग ने जब्त किया है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रामीण फगनुराम पिता रघुनाथ गोंड कोदोमाली, सातु पिता लीलाधर मरार झरगांव, गणपति पिता उधोराम मरार झरगांव और भुनेश्वर पिता गोवर्धन मरार झरगांव द्वारा बांस के करील ले जा रहे थे, जिसे वन अमला ने पकड़ा और जांच में करील पाया गया। वन एवं वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन्य प्राणी रहवास क्षेत्रों से करील की अवैध तस्करी पर कार्यवाही की गई है।

इस संबध में वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएन सोरी ने बताया कि चार ग्रामीण टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल से बांस के करील ले जा रहे थे। जांच के दौरान ग्रामीणों से एक क्विंटल 90 किलो करील जब्त किया गया और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Home / Gariaband / वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी करते चार लोगों को पकड़ा, जब्त हुआ एक क्विंटल 90 किलो करील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो