scriptछत्तीसगढ़ में पहले दो घंटे में 10.42 प्रतिशत मतदान, अंतागढ़ में सबसे कम 9 प्रतिशत वोट पड़े | Lok Sabha CG 2019: 10 percent voting in Chhattisgarh in two hours | Patrika News
गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में पहले दो घंटे में 10.42 प्रतिशत मतदान, अंतागढ़ में सबसे कम 9 प्रतिशत वोट पड़े

छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले दो घंटे में कुल 10.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्यादातर मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन कई जगह पर से ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की खबरें भी आ रही हैं।

गरियाबंदApr 18, 2019 / 10:33 am

Ashish Gupta

lok sabha election 2019

छत्तीसगढ़ में पहले दो घंटे में 10.42 प्रतिशत मतदान, अंतागढ़ में सबसे कम 9 प्रतिशत वोट पड़े

रायपुर. छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले दो घंटे में कुल 10.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्यादातर मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन कई जगह पर से ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की खबरें भी आ रही हैं। इसकी वजह से मतदान में देरी हुई और मतदान प्रतिशत प्रभावित हुआ।
इसी बीच कांकेर लोकसभा सीट से एक बुरी खबर आ रही है। अंतागढ़ के बूथ 186 में चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी सुकलुराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मतदानकर्मी भानुप्रतापपुर के झोलीन गांव का रहने वाला था।

दो घंटे में अब तक हुए मतदान

महासमुंद 12 प्रतिशत

सराईपाली 20 प्रतिशत
बसना 12. 82 प्रतिशत
खल्लारी 10.28 प्रतिशत
राजिम 12 प्रतिशत

बिंद्रानवागढ़ 16 प्रतिशत

कांकेर में 16 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर 11 प्रतिशत
अंतागढ़ 9 प्रतिशत
कवर्धा – 12 प्रतिशत

खैरागढ़ 21.06 प्रतिशत
डोंगरगढ़ 17.05 प्रतिशत
राजनांदगांव 18. प्रतिशत
डोंगरगांव 17.05 प्रतिशत
खुज्जी 17.56 प्रतिशत
मोहला मानपुर 18 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीन सीटों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं। वहीं, 49 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो