scriptडिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा | Police caught 2 smuggler with 2 baby leopard in Chhattisgarh | Patrika News
गरियाबंद

डिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा

गरियाबंद जिले से तेंदुए के दो जिंदा शावकों को रायपुर में बेचने ला रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गरियाबंदSep 12, 2019 / 09:17 am

Akanksha Agrawal

डिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा

डिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा

रायपुर. गरियाबंद जिले के मैनपुर से तेंदुए के दो जिंदा शावकों को रायपुर में बेचने ला रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। तस्करों ने शावकों को बेचने के लिए रायपुर में सौदा भी कर लिया था लेकिन पुलिस ने अभनपुर के पास जाल बिछाकर रात 10 बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। देर रात दोनों शावकों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया व आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ जारी की है।

पूरे घटनाक्रम का खुलासा बुधवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कंट्रोल रूम में किया। बता दें कि यह पहली घटना है जब तस्करों ने जिंदा शावकों को बेचने का सौदा कर लिया था। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद साबिर अली पिता अकबर अली तथा राकेश निषाद पिता तोपी निषाद गंज थाना क्षेत्र रायपुर के चूनाभट्टी के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी गरियाबंद जिले के मैनपुर से करीब डेढ़ माह के दो शावकों को लकड़ी के डिब्बे में रखकर स्कूटर से रायपुर आ रहे थे।

डिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा

जैसे ही आरोपी गरियाबंद से निकले इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस दोनों का पीछा करती रही, और रायपुर पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दे दी। यह भनक लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और अभनपुर के घोट गांव के करीब घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया।

Home / Gariaband / डिब्बे में पकड़कर ले जा रहे थे तेंदुए के जिंदा शावक, पुलिस को मिली जानकारी तो एेसे दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो