scriptसचिव ने दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुसार होगा पुन्नी मेला | Punni Mela will organize according to CG culture and tradition | Patrika News
गरियाबंद

सचिव ने दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुसार होगा पुन्नी मेला

मकर संक्रांति पर्व सोमवार को राजिम रेस्ट हाउट में जल संसाधन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई।

गरियाबंदJan 15, 2019 / 05:12 pm

Deepak Sahu

punni mela

सचिव ने दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुसार होगा पुन्नी मेला

राजिम/नवापारा राजिम. भगवान श्री राजीव लोचन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सदियों से चले आ रहे राजिम माघी पुन्नी मेला माघ पूर्णिमा 19 फरवरी से महाशिवरात्रि 4 मार्च तक होने जा रहा है। मेले के स्वरूप और रूपरेखा तैयार करने के दृष्टिकोण से मकर संक्रांति पर्व सोमवार को राजिम रेस्ट हाउट में जल संसाधन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई।

Home / Gariaband / सचिव ने दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के अनुसार होगा पुन्नी मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो