scriptलगातार हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन, दो जिले का बार्डर बना माफियाओं के लिए वरदान | Sand smuggling in gariaband chhattisgarh | Patrika News
गरियाबंद

लगातार हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन, दो जिले का बार्डर बना माफियाओं के लिए वरदान

पैरी नदी में जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पिछले लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

गरियाबंदJun 07, 2018 / 06:13 pm

Deepak Sahu

sand smuggling

लगातार हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन, दो जिले का बार्डर बना माफियाओं के लिए वरदान

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र के में आने वाली पैरी नदी में जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पिछले लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन जारी है। इसके संबंध में लगातार खबर प्रकाशित किए जाने के बाद भी इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगी है। अधिकारी कुंभकरणीय निंद्रा में लीन है। धमतरी जिले के नाम पर आवंटित की गई रेत खदान का दोहन गरियाबंद और उसके आसपास के क्षत्रों में हो रहा है। खनन माफियाओं की खनिज विभाग से सांठगांठ के चलते महानदी पर 24 घंटे चेन मशीन से रेत उत्खनन किया जा रहा है।

बारिश काल के देखते हुए रेत माफिया बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन कर स्टॉक रखने की भी तैयारी कर रखी है। 24 घंटे मशीन से रेत उत्खनन का काम जारी है। इसका खामियाजा सरकार को राजस्व घाटा के रूप में उठाना पड़ रहा है। वहीं ओवरलोड रेत का परिवहन भी किया जा रहा है, जिस पर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो