scriptबारूला में नाराज छात्रों ने किया शाला बहिष्कार, आंदोलन में पालक भी साथ हुए | student protesting for less teachers in school at cg | Patrika News
गरियाबंद

बारूला में नाराज छात्रों ने किया शाला बहिष्कार, आंदोलन में पालक भी साथ हुए

बुधवार को पूर्व माध्यमिक शाला के सामने पालक अपने बच्चों के साथ धरना देते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

गरियाबंदOct 11, 2018 / 05:30 pm

Deepak Sahu

school

बारूला में नाराज छात्रों ने किया शाला बहिष्कार, आंदोलन में पालक भी साथ हुए

गरियाबंद. समीपस्थ ग्राम बारूला में शिक्षकों की कमी झेल रहा पूर्व माध्यमिक शाला के 70 बच्चे अंतत: पढ़ाई प्रभावित होने के चलते स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। वहीं उनके पालक भी अब बच्चों के आंदोलन में कूद पड़े हैं। बुधवार को पूर्व माध्यमिक शाला के सामने पालक अपने बच्चों के साथ धरना देते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसकी खबर लगते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरनास्थल पर पहुंच पालकों और बच्चों से मुलाकात की। लेकिन वे ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाए और विवाद की स्थिति बन गई। अंतत: शिक्षाधिकारी को वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इससे पूर्व कई बार उच्चाधिकारियों को शिक्षकों की कमी की जानकारी दे चुके हैं। किंतु अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अंतत: थक हारकर उन्हें स्कूल के बाहर बच्चों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करने विवश होना पड़ा। इस संबंध में क्षेत्र के जनपद पंचायत के सदस्य व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि लगातार और लंबे समय से शाला में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। बार-बार शिक्षकों की मांग किए जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। कक्षा 3री से छठवीं, सातवी और 8वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षक हैं।

वे भी विभिन्न शासकीय कार्य के लिए गरियाबंद आना-जाना करते हैं। इसके चलते मात्र एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ाने केलिए शाला में रहता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी। बच्चों का भविष्य के देख उनके पालक काफी चिंतित रहते हैं। इसके चलते ग्रामीणों, पालकों और बच्चों ने शाला बहिष्कार का निर्णय लिया है। यहां तक कि मध्याह्न भोजन भी नहीं करेंगे। उनका यह बहिष्कार स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था होते तक जारी रहेगा।

Home / Gariaband / बारूला में नाराज छात्रों ने किया शाला बहिष्कार, आंदोलन में पालक भी साथ हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो