scriptCG Crime News: बेटा WhatsApp पर गुमशुदा पिता को तलाशता रहा, इधर जंगल में मिली लाश | Teacher's dead body found in the forest Gariaband News | Patrika News
गरियाबंद

CG Crime News: बेटा WhatsApp पर गुमशुदा पिता को तलाशता रहा, इधर जंगल में मिली लाश

Gariaband News: बेटा अपने गुमशुदा पिता की तलाश में बुधवार को अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट करता रहा। लोगों से गुहार लगाता रहा इसी बीच गुरुवार को सूचना भी आई। लेकिन, पिता के मिलने की नहीं। पिता की लाश मिलने की

गरियाबंदMar 30, 2024 / 09:17 am

Khyati Parihar

piche_police.jpg
Teacher’s dead body found in the forest: एक बेटा अपने गुमशुदा पिता की तलाश में बुधवार को अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट करता रहा। लोगों से गुहार लगाता रहा कि कहीं किसी ने उसके पिता को देखा हो तो उन्हें सूचना दें। गुरुवार को सूचना भी आई। लेकिन, पिता के मिलने की नहीं। पिता की लाश मिलने की। इसके बाद तो मानो परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खुंटेरी गांव में रहने वाले चंपेश्वर साहू (53) पेशे से शिक्षक थे। फिंगेश्वर ब्लॉक में पतोरा गांव के सरकारी मिडिल स्कूल में उनकी पोस्टिंग थी। बुधवार सुबह वे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले। स्कूल न जाकर वे अपनी मां से मिलने पैतृक गांव चले गए। यहां करीब एक घंटे मां के साथ गुजारे। फिर गरियाबंद जाने की बात कहते हुए उसने मां से विदाई ले ली। इधर, शाम तक घर न लौटने पर शिक्षक का पूरा परिवार परेशान हो गया। परिवारवालों से बात की। इसी बीच शिक्षक की मां से पता चला कि वह गरियाबंद जाने की बात कहकर निकला है।
यह भी पढ़ें

शराबी दादा की करतूत से तंग आकर नाबालिग ने की हत्या, पहले जमकर पीटा फिर…पुलिस ने ओड़िसा से दबोचा

जो पोस्ट पिता की तलाश करने डाला, उससे लाश की शिनाख्त

इधर, तौरेंगा गांव में लोगों ने मारिया देव के जंगल के पास बुधवार शाम से एक बाइक को सड़क किनारे खड़ा देखा। अगली सुबह यानी गुरुवार को भी ये बाइक यहीं खड़ी थी। गांववालों को शक हुआ तो वे जंगल के अंदर गए। यहां उन्हें एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली। उसके पास एक बैग और झिल्ली भी मिली। गांववालों ने तत्काल पांडुका पुलिस को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची। गुमशुदा शिक्षक का वायरल वॉट्सऐप पोस्ट पुलिसवालों की जानकारी में भी था। इसी आधार पर शिक्षक के परिवारवालों को जानकारी दी गई। शिक्षक के बड़े बेटे ने मौके पर पहुंचकर अपने पिता की लाश की शिनाख्त की।
छुट्टी न मिलने से बेहद परेशान थे बेटे ने बताया- पाइल्स हो गया था

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। बताते हैं कि मृत शिक्षक ने पाइल्स की बीमारी होने की वजह से तकरीबन एक हफ्ते पहले छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। पत्रिका प्रतिनिधि से कुछ दिन पहले हुई मुलाकात में शिक्षक ने कहा था कि छुट्टी न मिलने की वजह से वह काफी परेशान है। वहीं, मृत शिक्षक के बेटे ने बताया कि पिता को पाइल्स हो गया था। 2 बार ऑपरेशन भी करवा चुके थे। लेकिन, राहत नहीं मिली। इसके चलते वे और भी ज्यादा परेशान रहने लगे। बहरहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता लग पाएगा।
कलेक्टर से छुट्टी नहीं मिली: बीईओ
अभी कोई छुट्टी पेंडिंग नहीं: कलेक्टर

मृत शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने का आवेदन दिया था। इसके लिए उसने पाइल्स होने का मेडिकल सर्टिफिकेट भी सबमिट किया था। फाइल हमने कलेक्टर को भेज दी थी। फिलहाल छुट्टी का आदेश नहीं आया है। – रामेंद्र जोशी, बीईओ, फिंगेश्वर
चुनाव में व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनावश्यक छुट्टियां कैंसल की गई हैं। कोई शादी, स्वास्थ्य जैसे वाजिब कारण बताकर छुट्टी मांग रहा है तो हम तत्काल अप्रूवल दे रहे हैं। मेरे पास फिलहाल किसी की छुट्टी पेंडिंग नहीं है। – दीपक कुमार अग्रवाल, कलेक्टर, गरियाबंद

Home / Gariaband / CG Crime News: बेटा WhatsApp पर गुमशुदा पिता को तलाशता रहा, इधर जंगल में मिली लाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो