scriptहिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग का बताने वाले दो बदमाशों ने छत्तीसगढ़ में कारोबारी के घर से 6 लाख लूटे | Vikas Dubey gang members loot Rs 6 lakh from trader house in Rajim CG | Patrika News
गरियाबंद

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग का बताने वाले दो बदमाशों ने छत्तीसगढ़ में कारोबारी के घर से 6 लाख लूटे

खुद को उत्तर प्रदेश (Uttar PRadesh) के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Historysheeter Vikas Dubey) का आदमी बताने वाले दो बदमाशों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजिम (Rajim) में कारोबारी के घर से जेवर समेत 6 लाख लूट लिया।

गरियाबंदAug 02, 2020 / 11:52 am

Ashish Gupta

सालाना 10 करोड़ से भी ज्यादा थी Vikas Dubey की कमाई, प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने होती थी 50 लाख रुपये की आय

सालाना 10 करोड़ से भी ज्यादा थी Vikas Dubey की कमाई, प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने होती थी 50 लाख रुपये की आय

गरियाबंद. खुद को उत्तर प्रदेश (Uttar PRadesh) के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Historysheeter Vikas Dubey) का आदमी बताने वाले दो बदमाशों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजिम (Rajim) में कारोबारी के घर से जेवर समेत 6 लाख लूट लिया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम-पितईबंद रोड पर आमापारा में दो लुटेरे फिल्मी स्टाइल में कारोबारी के घर में दुकान का सामान रखने का बहाना कर भीतर घुसे और जेवर समेत 6 लाख लूट कर फरार हो गए। पड़ोस में लूट की खबर उस समय लगी जब घर से बच्चों के रोने की आवाज आई।
पुलिस के मुताबिक राजिम के आमापारा में रहने वाले भोजराम साहू की राजिम गरियाबंद रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास देविका डेली नीड्स नाम से दुकान है। शनिवार को भोजराम साहू और उनके भाई दुकान पर थे जबकि आमापारा स्थित उनके निवास में पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ थी।
इस बीच दिन में 11.45 बजे दो नकाबपोश युवक एक बाइक पर भोजराम साहू के मकान का पता पूछते-पूछते पहुंचे। दोनों युवक हाथ में कार्टन लिए हुए थे। घर पहुंचकर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा भोजराम की बेटी ने खोला। लुटेरों ने कहा, यह सामान अंदर रखना है, दुकान से लाए हैं।
बेटी ने कहा ठीक है, बात करके देखती हूं। उसका इतना कहना था कि लुटेरे उसे धक्का मारते हुए अंदर घुस गए और तुरंत उसके गले पर धारदार हथियार टिका दिया। बच्ची की चीख सुनकर जब उसकी मां कमरे से बाहर निकली तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए घर में रखा सारा नगदी और जेवरात उनके हवाले करने कहा।
बच्ची की जान मुसीबत में देख भोजराम की पत्नी ने सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 6 लाख रुपए नगद उन्हें दे दिए, जिसे दोनों अपने साथ लाए काले रंग के बैग में रखकर मां और बच्चों को भीतर कमरे में बंद कर तेजी से बाइक से फरार हो गए।
जाते-जाते दोनों खुद को उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का आदमी बता रहे थे। दिनदहाड़े लूट की घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आरके साहू मौके पर पहुंचे और आसपास के घर और दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की कोशिश करने लगे।
हालांकि, रात तक पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला सका। घटना के घंटे भर बाद गरियाबंद एमपी भोजराम पटेल भी मौके पर पहुंचे। एसपी पटेल के निर्देश पर टीम गठित की गई और जांच शुरू कर दी गई।

Home / Gariaband / हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गैंग का बताने वाले दो बदमाशों ने छत्तीसगढ़ में कारोबारी के घर से 6 लाख लूटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो