scriptकालाबाजारीः CO के घर के पास से 133 क्विंटल चावल जब्त | 133 quintals rice seized in gaya | Patrika News
गया

कालाबाजारीः CO के घर के पास से 133 क्विंटल चावल जब्त

भारतीय खाद्य निगम के 265 बोरों में रखे चावल में से 85 बोरों के चावल को साधारण बोरों में बंद करने की तैयारी थी…

गयाDec 28, 2015 / 08:52 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Rice

Rice

गया। मानपुर प्रखंड के भोरे पंचायत के आजादबिगहा महादलित टोले में शनिवार को सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की सूचना पर अंचलाधिकारी (सीओ) रामविनय शर्मा ने छापेमारी की। सीओ ने लखन मांझी के घर के पास से 265 बोराें में रखे 132.5 क्विंटल चावल बरामद किये।

घटना की जानकारी होते ही सदर अनुमंडलाधिकारी विकास कुमार जायसवाल ने चावल की हो रही कालाबाजारी से संबंधित की गयी पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमेश कुमार व मुफस्सिल थाने के दारोगा ने मामले की छानबीन की।

आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की शिकायत पर सीओ व उनकी टीम पहुंची, तो पाया कि भारतीय खाद्य निगम के 265 बोरों में रखे चावल में से 85 बोरों के चावल को साधारण बोरों में बंद करने की तैयारी थी। शेष बोरों में रखे चावल को भी जैसे-तैसे ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी। छापेमारी की सूचना मिलते ही काम कर रहे मजदूर व दलाल भाग निकले. इस कारण घटनास्थल से कोई गिरफ्तार नहीं हो सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो