गया

Bihar Election 2020: BJP के सहयोगी दल ने दिखाए तेवर, NDA के नेता पद पर संशय

Bihar Election 2020: पासवान ने यह कहकर संशय और घटक दलों खासकर जदयू की बेचैनी बढ़ा दी है कि (Chirag Paswan Statement On NDA Leader In Bihar) (Bihar News) (Gaya News) (Bihar NDA) (LJP) (Chirag Paswan) (Bihar Assenbly Election 2020) …
 

गयाJun 06, 2020 / 10:09 pm

Prateek

Bihar Election 2020: BJP के सहयोगी दल ने दिखाए तेवर, NDA के नेता पद पर संशय

प्रियरंजन भारती
पटना, गया: अमित शाह की वर्चुअल रैली से पहले ही बिहार के आसन्न चुनावों में एनडीए के नेता पद को लेकर संशय गहराने के संकेत मिलने लगे हैं। लोक जन शक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के ताज़ा बयान से चर्चाएं गर्म हो उठी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व के इशारे पर ही पासवान ने इस तरह के बयान दिए।

यह भी पढ़ें
मजदूरों की वापसी से पुलिस को अपराध बढ़ने का डर, सरकार रोजगार देने की कवायद में जुटी

अमित शाह की वर्चुअल रैली के पूर्व आए बयान से गरमाई सियासत

चिराग पासवान का बयान इसलिए मायने रखता है कि यह अमित शाह की रविवार को हो रही वर्चुअल रैली के ऐन पहले आया। पासवान ने यह कहकर संशय और घटक दलों खासकर जदयू की बेचैनी बढ़ा दी है कि नेतृत्व के सवाल पर फैसला बीजेपी को करना है। उन्होंने यह बात बार बार दुहराई है कि बीजेपी गठबंधन का सबसे बड़ा दल है।अ गर वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय करती है तो लोजपा उसके साथ रहेगी। यानी बीजेपी जो भी निर्णय करेगी, लोजपा उसके साथ है।

यह भी पढ़ें
जान बचाने के समय भी कर रहे चोरी,फिल्मी अंदाज में लाखों के गहने और नगदी लूटी

रैली के पूर्व बयान के मायने निकाले जा रहे

 

अमित शाह की रैली के पूर्व चिराग पासवान के इस वक्तव्य के अनेक मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व के इशारों पर ही चिराग ने बयान देकर भावी सियासत के संकेत दे दिए हैं। चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ यात्रा के दौरान भी नीतीश कुमार सरकार के कामकाज की आलोचना की थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई भी दी और कहा कि नीतीश सरकार को लेकर उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। पिछले दिनों चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री रामविचार पासवान ने भी कोरोना संकट से निबटने में बिहार सरकार के कामकाज के तरीकों पर असंतोष जताया था।

यह भी पढ़ें
सब्जी बेचने को मजबूर हुईं मश्हूर तीरंदाज, प्रशासन की मदद से फिर चलेंगे तीर, पढ़ें संघर्ष की कहानी

अमित शाह कर चुके हैं नीतीश के नेतृत्व के आग ऐलान

अमित शाह की वर्चुअल रैली से पहले आए लोजपा नेता के इस बयान से सियासत में नई चर्चाओं को बल मिला है। चुनाव में नीतीश के नेतृत्व के ऐलान को अमित शाह फिर से दुहराएंगे या चुप रहेंगे, इस बात को लेकर ही संशय गहरा गए हैं। भाजपा सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कोई संशय नहीं है। 16 जनवरी को वैशाली में एक रैली के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर नेता पद के बढ़ रहे विवाद पर पूर्ण विराम लगा दिया था।मगर चिराग पासवान ने इसे फिर से ताजा कर दिया है।

यह भी पढ़ें
जान बचाने के समय भी कर रहे चोरी,फिल्मी अंदाज में लाखों के गहने और नगदी लूटी

लॉकडाउन में तल्खी बढ़ी

आशंकाओं के बादल इसलिए भी मंडराने लगे हैं कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा और जदयू के बीच तल्खी बढ़ती देखी गई। रामविलास पासवान के राज्य सरकार के कामकाज के प्रति असंतोष के अतिरिक्त लॉकडाउन के दरमियान की मुद्दों पर केंद्र्र और राज्य सरकार के बीच तल्खी देखी गई। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की मर्यादा की बात उठाते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश देने की मांग कर डाली। कोटा से छात्रों को वापस लाने के मसले पर अड़े रहे। एक भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गए। विधायक अनिल सिंह सड़क मार्ग का पास लेकर कोटा से बेटी को लेकर नवादा लौटे थे। इन सवालों के बीच अमित शाह की रैली से पहले पासवान के बयान से माहौल गर्म हो उठा है। लोजपा बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी पहले ही शुरु कर चुकी है।2015 में उसके हिस्से 42 सीटें मिली थीं। हालांकि पार्टी ने सिर्फ दो ही सीटें जीतीं।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

पत्नी से झगड़ा करने की ससुराल वालों ने दी इतनी बड़ी सजा, रोती रह गई बूढी मां, नहीं उठा बेटा

Home / Gaya / Bihar Election 2020: BJP के सहयोगी दल ने दिखाए तेवर, NDA के नेता पद पर संशय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.