scriptखेत में जुताई के दौरान मिली भगवान बुद्ध की प्राचीन खंडित मूर्ति | Found during plowing in field of ancient broken idol of Lord Buddha | Patrika News

खेत में जुताई के दौरान मिली भगवान बुद्ध की प्राचीन खंडित मूर्ति

locationगयाPublished: Aug 12, 2016 01:13:00 pm

रामीणों के अनुसार यह पहला मौका है जब इस प्रकार की कोई प्राचीन मूर्ति
मिली है। ग्रामीण मूर्ति मिलने के बाद उसकी पूजा में लग गए हैं।

Buddhists reach to vision

Lord Buddha urn came Raipur

गया। नवादा के अकबरपुर प्रखंड के राजादेवर गांव में खेत में जुताई के दौरान भगवान बुद्ध की प्राचीन खंडित मूर्ति मिली है। हालांकि शुरुआत में ग्रामीणों ने उसे पत्थर का टुकड़ा समझ कर खेत में छोड़ दिया। इसके बाद में उसकी धुलाई करने पर पता चला कि वह भगवान बुद्ध की मूर्ति है, तभी से ग्रामीण मूर्ति की पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर से अनुल महतो के खेत में जुताई का काम चल रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर का फाड़ फंस गया और पता चला कि कोई पत्थर है तो सभी उसे खेत के किनारे ही रख दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह पहला मौका है जब इस प्रकार की कोई प्राचीन मूर्ति मिली है। ग्रामीण मूर्ति मिलने के बाद उसकी पूजा में लग गए हैं।

सभी ग्रामीण मिल एक मंदिर बना कर उसकी स्थापना करना चाहते है और खेत मालिक जमीन भी देने को तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो