scriptकोरोना काल में बड़ी उपलब्धि, ईंट भट्ठे पर छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद | Gaya News: Police Seized Weapons Of Naxalites | Patrika News
गया

कोरोना काल में बड़ी उपलब्धि, ईंट भट्ठे पर छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

Gaya News: एसएसबी के कोंच कंपनी प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि…

गयाMay 23, 2020 / 06:00 pm

Prateek

कोरोना काल में बड़ी उपलब्धि, ईंट भट्ठे पर छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

कोरोना काल में बड़ी उपलब्धि, ईंट भट्ठे पर छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

(गया): बिहार में गया जिले के परैया थाने के तांती गांव में पिछले तीन सालों से बंद पड़े बाबा ईंट भट्ठे पर एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान नक्सलियों के छिपाए बड़ी संख्या में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किए गए।


एसएसबी के कोंच कंपनी प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि 29वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार को बंद पड़े ईंट भट्ठे पर हथियारों का जखीरा छिपाए जाने की जानकारी मिली थी। उप कमांडेंट उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और एस एसबी की संयुक्त छापेमारी के दौरान हथियारों की बरामदगी हुई।


बरामद हथियारों में दो थर्नेट, दो कट्टे, बड़ी संख्या में कारतूस, इंसास रायफल तथा अन्य हथियार शामिल हैं। बीते साल भी एक ईंट भट्ठे पर बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। इन इलाकों में माओवादियों की पुराने समय से ही सक्रियता रही है। नक्सली ईंट भट्ठों को अपने ठिकानों और हथियार जमा करने के अड्डों की तरह इस्तेमाल करते आए हैं।

Home / Gaya / कोरोना काल में बड़ी उपलब्धि, ईंट भट्ठे पर छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो