गाज़ियाबाद

सड़कों पर स्टंटबाजी के शौकीनों को जेल भेजेगी यूपी पुलिस, सख्त निर्देश जारी

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने स्टंटबाजों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से इंदिरापुरम थाने में पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक कर स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र “मिशन सेफ्टी” के तहत युवाओं को खतरनाक स्टंट के खिलाफ जागरूक करेंगे।

गाज़ियाबादJun 28, 2022 / 03:38 pm

Jyoti Singh

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर अब स्टंट करने वाले लोगों की खैर नहीं। क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अब इस रूट पर जो स्टंट बाजी करते पकड़े जाएंगे तो उनके वाहन सीज करने के साथ-साथ ही उन्हें रात हवालात में बितानी पड़ेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक पीसीआर वैन एलिवेटेड रोड पर निगरानी के लिए लगाई गई है। पीसीआर पर एक दरोगा और दो कांस्टेबल की टीम तैनात रहेगी। जो देर रात 2:00 बजे तक स्टंट बाजी करने वालों पर पैनी नजर रखेगी। साथ ही इस “सेफ्टी मिशन” की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र को सौंपी गई है, जो औचक निरीक्षण कर पीसीआर पर तैनात जवानों से भी समय-समय पर जानकारी लेंगे।
यह भी पढ़े – ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी: NPCL घटाने जा रहा बिजली की दरें, जानें पूरा प्लान

अब तक कई स्टंटबाजी के वीडियो वायरल

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर इन दिनों लग्जरी गाड़ियों की छत और बोनट पर बैठकर खिड़की खोल कर खतरनाक स्टंट बाजी करते हुए कुछ वीडियो वायरल हुए। इतना ही नहीं हाल में ही एलिवेटेड रोड पर कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। जिसे अब गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने स्टंटबाजों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से इंदिरापुरम थाने में पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक कर स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र “मिशन सेफ्टी” के तहत युवाओं को खतरनाक स्टंट के खिलाफ जागरूक भी करेंगे।
यह भी पढ़े – तमंचे पे डिस्को.. गाने पर डांस करते हुए झांसी पुलिस का वीडियो वायरल, दरोगा समेत 8 पर गिरी गाज

स्टंटबाजी करने वालों की तलाश शुरू

इसी कड़ी में अब स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए एलिवेटेड रोड पर एक पीसीआर वैन लगाई गई है। जिस पर एक दरोगा एवं दो सिपाही तैनात रहेंगे और यह पीसीआर वैन एलिवेटेड रोड पर रात 2:00 बजे तक निगरानी बनाए रखेगी। इसके अलावा हाल में ही एलिवेटेड रोड पर कई ऐसे लोगों ने स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल की है। जो बेहद खतरनाक हैं। फिलहाल पुलिस अभी वायरल हो रही इन वीडियो के आधार पर स्टंटबाजी करने वालों की तलाश में भी जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि यदि अब एलिवेटेड रोड पर स्टैंड बाजी की गई तो वाहन सीज के साथ-साथ हवालात में भी रात बितानी पड़ेगी।

Home / Ghaziabad / सड़कों पर स्टंटबाजी के शौकीनों को जेल भेजेगी यूपी पुलिस, सख्त निर्देश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.