scriptतेज बारिश के दौरान नाले में गिरी 7 साल की मासूम को तलाशने के लिए 17 घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन | body of 7 year old girl recovered from drainage after 17 hour rescue | Patrika News
गाज़ियाबाद

तेज बारिश के दौरान नाले में गिरी 7 साल की मासूम को तलाशने के लिए 17 घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन

एनडीआरएफ के 17 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मासूम का शव बरामद हुआ।

गाज़ियाबादJul 22, 2018 / 12:44 pm

Rahul Chauhan

rescue

तेज बारिश के दौरान नाले में गिरी 7 साल की मासूम को तलाशने के लिए 17 घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के श्याम पार्क कालोनी में शनिवार शाम तेज बारिश से नाला ओवर फ्लो हो गया था। वहीं घर के पास खेल रही सात साल की बच्ची की गेंद उसमें जा गिरी। जिसे उठाने गई बच्ची नाले में बह गई। जिसके बाद इलाके के लोगों ने बच्ची को खूब तलाशा और इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
यह भी पढ़ें

मजदूर ने मांगे तीन सौ रुपये तो होटल मालिक ने उठा लिए ये खाैफनाक कदम

लाख कोशिशों के बावजूद भी बच्ची का कोई पता नहीं चला था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बच्ची की खौज में लगाया गया और आखिरकार 17 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मासूम का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें

ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, पुलिस ने किया यह खुलासा

इलाके के लोगों का आरोप है कि इस इलाके में गहरे नाले हैं। जिन को ढकने के लिए नगर निगम अधिकारियों से कई बार लिखित में भी पत्र दिया जा चुका है। लेकिन इस तरफ किसी का भी कोई ध्यान नहीं है। इसलिए इलाके के लोग भी इस बच्ची की मौत के जिम्मेदार नगर निगम कर्मचारियों को ही मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है फिर भी निगम द्वारा नालों को कवर नहीं किया गया। जबकि खुले नालों व सीवर में पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

गर्ल्स हॉस्टल से अचानक गायब हुईं तीन लड़कियां, दिल्ली में मिलीं तो सुनाई हैरान करने वाली कहानी

मेयर आशा शर्मा का कहना है कि शहर भर में गहरे नालों को चिन्हित कर कवर करने का काम किया जा रहा है। जिससे कि किसी तरह की घटना न हो सके। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है और सभी सीवर व नालों को कवर किया जाएगा।

Home / Ghaziabad / तेज बारिश के दौरान नाले में गिरी 7 साल की मासूम को तलाशने के लिए 17 घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो