गाज़ियाबाद

गृहमंत्री के बेटे आैर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जब दिए रुपये, तब इस अस्‍पताल ने ले जाने दिया बच्‍चे का शव

सोशल मीडिया पर गुहार लगाने के बाद मदद के लिए सामने आए लोग

गाज़ियाबादOct 05, 2018 / 02:54 pm

Nitin Sharma

गृहमंत्री के बेटे आैर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जब दिए रुपये तब इस अस्‍पताल ने ले जाने दिया बच्‍चे का शव

गाजियाबाद।डेंगू होने से इलाज के दौरान अस्पताल में दम ताेड़ने वाले 13 साल के बच्चे का शव अस्पताल ने पूरी पेमेंट न होने तक देने से साफ इनकार कर दिया।वहीं बेटे को बचाने की उम्मीद में अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर भी अस्पताल का बिल न भर पाने पर मां-बाप ने सोशल मीडिया पर बेटे का शव दिलाने की गुहार लगार्इ। जिसके बाद गृहमंत्री के बेटे विधायक पंकज सिंह आैर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुद सामने आकर उनकी मदद की। इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल का बिल भरने के लिए रुपये देकर परिवार की बच्चे का शव लेने के लिए मदद की। वहीं जिला मलेरिया विभाग अब भी डेंगू से मौत की बात से अनजान बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

विमान से बरसे गोले और फिर गन्ने के खेतों में गिर गया लड़ाकू एयरक्राफ्ट

एेसे डेंगू की चपेट में आ गया था बच्चा, सर गंगाराम में चल रहा था इलाज

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी गर्व (13 साल) की 16 सितंबर को बुखार और सिर में तेज दर्द की समस्या हुई। उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डेंगू की बात कहकर उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गर्इ। जिसके बाद परिजनों ने परिवार वालों ने बच्चे को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए वेंटीलेटर पर रखा गया। परिवार का आरोप है कि मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बिल 15 लाख रुपये बताया। इस पर उन्होंने इतने रुपये न होने की बात कही। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने गर्व को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार ने अस्पताल का बिल देने पाने में असमर्थता जतार्इ। आरोप है कि इसके बाद अस्पताल ने रुपया न देने तक शव देने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से एेसे लूटे हथियार, होमगार्ड की हालत गंभीर-देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर मांगी मदद, ये लोग आए सामने

वहीं बेटे का शव लेने के लिए आैर रुपये जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की। इस पर क्रिकेटर गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने अस्पताल के बिल के 3 लाख रुपये दे दिये। वहीं गृहमंत्री के बेटे विधायक पंकज सिंह ने भी मदद की। वहीं कुछ डॉक्टरों ने मिलकर 1 लाख रुपये व कुछ अन्य रिश्तेदारों ने पैसों की मदद की। इसके बाद उन्होंने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पैसा देकर बच्चे का शव लिया और अंतिम संस्कार के लिए उसे गढ़ मुक्तेश्वर लेकर गए।

मामले की जानकारी होने से किया इनकार

वहीं इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनके यहां बिल को लेकर किसी तरह की बात नहीं हुर्इ है। वहीं बच्चे के मामला में अधिकारी ने खुद की जानकारी में न होने की बात कही। साथ ही दावा किया कि जहां तक शव को 16 घंटे बाद परिजनों को सौंपने की बात है। तो परिवार वाले 24 घंटे में कभी भी शव ले सकते हैं।

Home / Ghaziabad / गृहमंत्री के बेटे आैर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जब दिए रुपये, तब इस अस्‍पताल ने ले जाने दिया बच्‍चे का शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.