scriptघरों में भैंसें पालना पड़ेगा भारी, लगेगा इतना जुर्माना | commercial connection will have to be taken to buffalo Cradle in homes | Patrika News
गाज़ियाबाद

घरों में भैंसें पालना पड़ेगा भारी, लगेगा इतना जुर्माना

Highlights
. विभागीय अधिकारियों ने जारी किए दिशा निर्देश. भैंसें पालने में खपत होती है अधिक बिजली. कमर्शल कनेक्शन न लेना पर लगाया जुर्माना
 

गाज़ियाबादOct 18, 2019 / 11:41 am

virendra sharma

baff.jpg
गाजियाबाद. घरों में भैंसें (buffalo) पालना अब भारी पड़ने वाला है। भैंसें पालने के लिए अब (commercial connection) कमर्शल मीटर लगाना होगा। इस संबंध मेंं बिजली विभाग के अधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, घर-घर जाकर भैंसों की विभागीय अधिकारियों ने जांच भी करनी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने कमर्शल कनेक्शन न लेने वाले कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया है।
यह भी पढ़ें

karvachauth पर पति ने पूरी नहीं की ये डिमांड तो पत्नी ने डंडे से दौड़ा—दौड़ाकर पीटा

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांवों में पशु पालन किया जाता है। इसके साथ खेती और डेयरी चलाने का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। खेती और डेयरी चलाने के लिए हाई वॉल्टेज वाली मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमेंं बिजली की बहुत अधिक खपत होती है। जिससे देखते हुए विभाग ने भैंसें पालने व डेयरी चलाने के लिए commercial connection लेना होगा। बता दें कि अभी तक 4 भैसों से अधिक पालने पर कमर्शल मीटर लेना होता था। लेकिन अब 2 से ऊपर भैंस पालने के लिए कमर्शल मीटर लगाना होगा।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: भाजपा नेता व नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पर फायरिंग

लगाया गया जुर्माना

विभागीय अधिकारियों ने रईसपुर गांव चार भैंसें पालने पर भोपाल सिंह पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही commercial connection लेने का नोटिस थमाया है। विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि गांवों में भैंसें पालने और डेयरी चलाने का काम किया जाता है। इसकी वजह से बिजली की खपत अधिक होती है। जिसके चलते 2 से अधिक भैंसें पालने पर कमर्शल कनेक्शन लेना होगा।

Home / Ghaziabad / घरों में भैंसें पालना पड़ेगा भारी, लगेगा इतना जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो